सभी मजदूर आए सड़क पर हुए बेरोजगार, मजदूरों ने कंपनी के खिलाफ लेबर ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन
बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ – रजनीश ठाकुर
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में मजदूरों का जमकर शोषण हो रहा है। कभी मजदूरों को ट्रांसफर करने के नाम पर निकाला जा रहा है, तो कभी फैक्ट्री में लोस दिखाकर मालिकों द्वारा अपनी मनमर्जी के चलते मजदूरों को बेरोजगार किया जा रहा है।
इसी के चलते ताजा मामला बरोटीवाला के तहत टिपरा गांव में सामने आया है। जहां पर एक निजी दवा कंपनी द्वारा मजदूरों को यह कहकर बाहर का रास्ता दिखा दिया कि कंपनी में कुछ कंस्ट्रक्शन का काम होना है और आपको 15 दिन का ब्रेक दिया जाता है लेकिन वह जब 15 दिन के ब्रेक के बाद कंपनी में गए तो वहां पर उनका गेट बंद कर दिया गया और इसी तरह मजबूर पिछले 8 माह से कंपनी के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं या फिर लेबर ऑफिसर के चक्कर काट रहे हैं।
मजदूरों ने कहा कि अब तो उन्हें खाने-पीने के भी लाले पड़ चुके हैं, लेकिन कंपनी प्रबंधन द्वारा उन्हें काम पर वापस नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह पिछले 8 महीने से लेबर ऑफिस मद इंसाफ के लिए आ रहे हैं लेकिन यहां पर भी तारीख पर तारीख दी जा रही है।
उन्होंने कंपनी प्रबंधन को चेतावनी देकर कहा है कि अगर जल्द ही कंपनी प्रबंधन द्वारा या तो उन्हें वापस काम पर लिया या फिर उनका फूल एंड फाइनल हिसाब किया जाए। अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह कंपनी के बाहर उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे और अगर फिर भी कंपनी प्रबंधन ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की तो वह भूख हड़ताल करने को मजबूर होंगे ।
लेबर ऑफिसर बद्दी के बोल
वहीं लेबर ऑफिसर बद्दी से बात हुई तो उन्होंने कहा कि मैं छुट्टी पर हूं और लेबर इंस्पेक्टर बद्दी मामले को देख रहे हैं। आगामी कार्रवाई चल रही है। लेबर कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है।