कांगड़ा – राजीव जसवाल
पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत ब्रजेशबरी घाट के पास बनेर खड्ड में एक अज्ञात युवक की लाश कुछ लोगों ने पानी तैरती हुई देखी। पुलिस ने मौका पर पहुंच कर शव को पानी से स्थानीय लोगों की मदद से निकाला।
जानकारी के अनुसार युवक खड्ड के पानी के तेज वहाब में पीछे से तेरता हुआ यहाँ पहुंचा हैं या बृजेशबरी घाट के पास हीं नहाते हुए डूबा हैं इसका खुलासा नहीं हुआ हैं।
अज्ञात मृतक के शब को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टांडा भेजा गया है तथा मामले की जाँच शुरू कर दी हैं।
डीएसपी अंकित शर्मा के बोल
डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया की मृतक की आयु लगभग 25 से 30 साल के बीच हैं ओर अभी तक पहचान नहीं हो पाई हैं।