बनेर खड्ड पर बने पुल के समीप एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है।
देहरा – शिव गुलेरिया
पुलिस थाना हरिपुर के तहत निकटवर्ती बनेर खड्ड पर बने पुल के समीप एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खड्ड में गुलेर की साइड पर चट्टानों में एक व्यक्ति को देखा गया। यह व्यक्ति नग्न अवस्था में था जिसको किसी ने वहां पर देखा। इस बारे में पुलिस थाना हरिपुर में सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ए.एस.आई. माया मछिन्दर नाथ, कार्यवाहक थाना प्रभारी चमन लाल के नेतृत्व में मौके पर पहुंची तथा शव को कुछ लोगों की सहायता से बाहर निकाला। शव का पंचनामा तैयार करने के उपरांत उसे पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेज दिया गया है।
डीएसपी देहरा अनिल कुमार के बोल
इस मौके पर डीएसपी देहरा अनिल कुमार भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि व्यक्ति की आयु 40-45 वर्ष के बीच लग रही है। शव 4-5 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। मृतक की दाहिनी बाजू में शिवजी और बाईं बाजू की कलाई में ओम का चिन्ह बना हुआ है।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेजा जा रहा है जहां पर उसे शव गृह में 2 दिन शिनाख्त के लिए रखा जाएगा। आशंका जताई जा रही है कि ऊपरी क्षेत्रों में हुई बारिश के कारण यह शव बहता हुआ यहां आ गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।