चम्बा – भूषण गुरुंग
कस्बे के बस अड्डे पर मंगलवार को एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य की हालत ठीक न होने के चलते उपचार के लिए सिविल अस्पताल डलहौजी में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।
परिजनों के डलहौजी पहुंचने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल डलहौजी की मार्चेरी में रखवा दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान संजीव वासी गांव टाला पोस्ट आफिस चनेड के तौर पर की गई है। दूसरे युवक की पहचान मोनू कुमार वासी गांव सराहन के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक मोनू कुमार के बयान देने की हालत में आने के बाद ही वास्तविकता का पता चल पाएगा कि आखिरकार इन दोनों ने ऐसी कौन सी वस्तु का सेवन किया हुआ था, जिससे वे दोनों बेसुध हो गए।
बहरहाल, पुलिस ने घटना की इत्ल्ला रपट रोजनामचे में डाल दी है। उधर, एसडीपीओ डलहौजी हेमंत ठाकुर ने घटना की पुष्टि की है।