देहरा, शीतल शर्मा
प्राप्त जानकारी के अनुसार करमचंद पुत्र भलखू राम जिसकी उम्र लगभग 52 वर्ष थी ने शनिवार देर रात अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। करमचंद मिस्त्री का कार्य करते थे परिवार में उनके आलावा बीवी और दो बच्चे हैँ।
सुबह करीब 5:00 बजे उनकी पत्नी ने उन्हें फंदे पर लटका हुआ देखा तो उसकी सूचना उप प्रधान जितेंद्र तलवार को दी गई, जितेंद्र तलवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना पाते ही रानीताल चौकी के एएसआई जगदीश, एसएचओ हरिपुर सुशील कुमार स्टाफ सहित तथा डीएसपी अंकित शर्मा भी मौके पर पहुंचे, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव का निरीक्षण किया
परिवार के बयान लिए तथा कागज़ी कार्यवाही पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेज दिया गया।
डी एस पी अंकित शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सुबह लगभग 7:00 बजे पुलिस चौकी रानीताल को सूचना मिली थी कि मयोल निवासी करमचंद ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है .
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का निरीक्षण किया और शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देहरा हॉस्पिटल भेज दिया गया है।