बद्दी में खुलेगा एसडीएम ऑफिस

--Advertisement--

आदेश जारी; नालागढ़ के 17, कृष्णगढ़ के तीन पटवार सर्किल जुड़ेंगे

सोलन – रजनीश ठाकुर                                                                                                 

हिमाचल प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एसडीएम कार्यालय की सौगात दी गई है। मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों इसकी घोषणा की थी, जिस पर सोमवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। जारी की गई अधिसूचना के अनुसार बद्दी में नया सब-डिवीजन होगा।

इसमें पूरी तहसील बद्दी शामिल होंगे, जिसमें नालागढ़ के 17 पटवार सर्किल को जोड़ा जाएगा, वहीं कसौली के कृष्णगढ़ सब-तहसील के तीन पटवार सर्किल को इसमें जोड़ा जाएगा। यहां के लोगों को एसडीएम कार्यालय खुल जाने से सुलभ और सरल सहायता मिल सकेगी।

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद यह मामला उच्च न्यायालय की मंजूरी के लिए भेजा गया था, जहां से बद्दी में नया सब-डिवीजन सिविल खोले जाने की अनुमति मिल गई। जो पटवार सर्किल इसमें शामिल किए जाने हैं, उनमें मानपुरा, लोधीमाजरा, धेला, अभरनी, ब्वासनी, भुड, थाणा, संदोली, बददी, सौरी, ताली, भटोलीकलां, कंडोल, नालका, मंधाला, पट्टा, घयान व बघूरी शामिल हैं।

सीपीएस रामकुमार चौधरी ने मुख्यमंत्री को कहा थैंक्स

बद्दी में बड़ी संख्या में यहां पर उद्योग स्थापित हैं। बद्दी में कई दूरदराज के क्षेत्र थे, जिनको एसडीएम कार्यालय की सेवाओं के लिए नालागढ़ व कसौली जाना पड़ता था। इस विधानसभा क्षेत्र में एसडीएम कार्यालय नहीं होने से खासी परेशानी हो रही थी, जिसको लेकर दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने मुख्यमंत्री से मामला उठाया था।

बद्दी में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एसडीएम कार्यालय खोले जाने की घोषणा की थी, जिस पर सोमवार को आदेश जारी हुए हैं। दून के विधायक रामकुमार चौधरी ने इसके लिए सरकार का आभार जताया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शिकारी माता की पहाड़ियों पर बच्चों सहित फंसे 9 लोग, SDRF ने बचाई जान

शिकारी माता पहाड़ी पर फंसे नौ लोग, एसडीआरएफ टीम...

गद्दी कम्युनिटी ग्रुप का चौथा नुआला आयोजित, आर्य भरमौरी ने दी प्रस्तुति

हिमखबर डेस्क गद्दी कम्युनिटी ग्रुप का चौथा नुआला बैजनाथ के...

गरनोटा विद्यालय का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से आयोजित

विधानसभा अध्यक्ष ने वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गरनोटा के मेधावी...

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...