बरोटीवाला में दर्ज अवैध खनन मामले में एक की गिरफ्तारी
बद्दी – रजनीश ठाकुर
पुलिस जिला बद्दी में अवैध खनन पर प्रभावी रोक लगाने के लिए बद्दी पुलिस ने 15 जुलाई से 24 जुलाई 2025 तक एक विशेष 10-दिवसीय अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान अवैध खनन गतिविधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक बद्दी ने सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में खनन अधिनियम और मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत बिना नंबर प्लेट के चल रहे JCB, ट्रैक्टर और टिपरों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें। खनन संभावित क्षेत्रों में गश्त, औचक निरीक्षण, वाहनों की जांच और संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर अवैध खनन को रोकने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
अभियान के पहले ही दिन मंगलवार को पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में BBN क्षेत्र में 23 वाहन जब्त किए गए। इनमें से 8 ट्रैक्टर और 1 टिपर अवैध खनन में संलिप्त पाए गए, जबकि 6 JCB, 7 ट्रैक्टर और 1 टिपर बिना नंबर प्लेट के चल रहे थे, जिन्हें मोटर वाहन अधिनियम के तहत जब्त किया गया।
बद्दी पुलिस ने दोहराया है कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वह लगातार प्रयासरत है। अवैध खनन गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों व वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई इसी तरह सख्ती से जारी रहेगी।