बद्दी/सोलन – रजनीश ठाकुर
पुलिस थाना मानपुरा में सुबह-सुबह आशीष शर्मा पुत्र राम रतन व उम्र 35 वर्ष निवासी C/o रवि कटोच, मकान न० 008 गली न० 2, नया गांव विकास नगर चण्डीगढ ने मानपुर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया।
जिसमें उसने बताया कि इसके पास शिमला व सोलन जिला में स्थापित SBI के ATM का परिचालन (कामकाज) की देख रेख का जिम्मा है और इसे आज 09-08-2024 को प्रात: करीब 6:30 बजे सूचना मिली कि खरुणी (बागवानिया) के ATM न० TINF005397009 व TINF005397012 को गैस कटर से काटकर अज्ञात लोग कैश चोरी करके ले गए हैं।
यह भी पता चला कि चोरो ने होटल क्राऊन क्मफर्ट में खड़ी एक गाडी न० DL2CBC 4435 को चुराकर ATM में आए थे व उसी गाड़ी में घटना को अंजाम देकर फरार हुए हैं और ATM मशीनों से करीब 18-19 लाख कैश चोरी बताया। जिस पर ज़िला बद्दी पुलिस के एडिशनल एसपी अशोक वर्मा और डीएसपी बद्दी खजाना राम मौके पर पहुंचे।
एडिशनल एसपी अशोक वर्मा के बोल
एडिशनल एसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि उपरोक्त अभियोग दर्ज करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। विभिन्न टीमों का गठन करके चोरों की तलाश की जा रही है।

