बड़ा भंगाल पहली बार मनाएगा स्वतंत्रता दिवस, एसडीएम ने उठाया बीड़ा

--Advertisement--

व्यूरो, रिपोर्ट 

जिला कांगड़ा की अति दुर्गम घाटी व बैजनाथ उपमंडल की अति दुर्गम पंचायत बड़ा भंगाल में इतिहास में पहली बार आजादी की 75वीं वर्षगांठ डायमंड जुबली के रूप में मनाई जाएगी।

आजादी के 75 साल पूरे होने पर 15 अगस्त को उपमंडल स्तर पर मनाया जाने वाला स्वतंत्रता दिवस इस बार बड़ा भंगाल में भी मनाया जाएगा। यह बीड़ा बैजनाथ के उपमंडल अधिकारी नागरिक सलीम आजम ने उठाया है।

उनका कहना है कि बड़ा भंगाल में 15 अगस्त को तिरंगा फहराया जाएगा। यह पहला मौका होगा, जब बड़ा भंगाल में आजादी का जश्न मनाया जाएगा। न तो बड़ा भंगाल में आजादी के पहले प्रशासन ने तिरंगा फहराया और न आजादी के बाद।

सलीम आजम का कहना है कि बड़ा भंगाल में इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करना एक चुनौती से कम नहीं, क्योंकि बड़ा भंगाल पहुंचने के लिए छोटा भंगाल घाटी के बड़ा ग्रां से या बीड़ राजगूंधा होकर 76 किलोमीटर का पैदल मार्ग तय कर तीन दिन का अति दुर्गम रास्ता तय करना पड़ेगा, लेकिन इसके लिए बैजनाथ के एसडीएम सलीम आजम ने पहल की है।

इसी को लेकर उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से विशेष बैठक कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की। उन्होंने बताया कि बड़ा भंगाल के लिए बैजनाथ से 11 अगस्त को अधिकारियों का एक जत्था रवाना होगा, जो 14 अगस्त को बड़ा भंगाल पहुंचेगा।

जिसमें एसडीएम के साथ विकास खंड अधिकारी, जल शक्ति विभाग, वन विभाग, तहसीलदार मुलथान, आयुर्वेद व पशुपालन विभाग और अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी रवाना होंगे।

पुलिस की पांच सदस्यों की एक टीम पहले ही रवाना कर दी जाएगी। वहीं बड़ा भंगाल के पंचायत प्रधान मनसा राम का कहना है कि इस बार बैजनाथ प्रशासन 15 अगस्त को बड़ा भंगाल पहुंच रहा है, जो बड़ा भंगाल की जनता के लिए सौभाग्य की बात है।

उन्होंने कहा कि बिजली के इस मुद्दे को भी प्रशासन के समक्ष उठाएंगे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

इसी महीने तय होगा पंचायत चुनाव आरक्षण रोस्टर, 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक होने हैं इलेक्शन

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल में पंचायती राज चुनाव के...

शाहपुर में इंजीनियर डे पर समानित किए कर्मचारी

शाहपुर - कोहली इंजीनियर डे पर जल शक्ति विभाग मंडल...

ब्लू स्टार इंडिया देगी युवाओं को रोजगार, 80 पदों पर भर्ती

उप-रोजगार कार्यालय, नगरोटा बगवां में 19 सितम्बर, 2025 को...