बकलोह – भूषण गुरुंग
गर्मी के इस तपीश से राहत दिलाने के लिए आए दिन बकलोह क्षेत्र के आसपास के लोगों द्वारा ठंडे पेयजल पदार्थ का छबील लगाकर लोगों को गर्मी से राहत दिलाने में जुटे हुए हैं। कल भी बकलोह बस स्टैंड के पास सभा बकलोह की ओर से छबील का आयोजन किया गया था।
ककीरा में शिव भक्तों की और से संजीव कुमार उनके सहयोगियों के द्वारा ककीरा शिव मंदिर के पास छबील का आयोजन किया गया था। आज फिर बकलोह बस स्टैंड के लोगों के द्वारा अरुण कुमार के अगुवाई में छबील का आयोजन किया गया।
छबील में लोगों के लिए लोगों के लिए काले चने, खरबूज और तरबूज के साथ रूअफजा का शीतल जल लोगों को पिलाया गया। यह सभी सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे से शाम तक लगाया गया। जिसमें वहां से आने जाने वाले लोगों के अलावा सभी स्कूल के बच्चों के द्वारा फल चने और ठंडे जल का आनंद लेते हुए पाएं गए।
गर्मियों के दिन में लोगों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए ऐसे छबील का आयोजन किया जाता है। ताकि लोगों को गर्मी से राहत मिल सके। और ये सबसे पुण्य का काम होता है। इसमें अरुण कुमार और उसके सहयोगियों का तन मन और धन के साथ पूरा सहयोग रहा।