बंद घर बना चोरों का निशाना, लाखों के सोने-चांदी के जेवरात ले उड़े बदमाश

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

राजधानी शिमला के छोटा शिमला थाना क्षेत्र स्थित न्यू मेहता कॉलोनी में एक सुनसान पड़े डुप्लेक्स मकान में चोरों ने सेंधमारी कर लाखों रुपये के गहने चुरा लिए। घटना का खुलासा शनिवार देर शाम हुआ, जब पड़ोसियों ने घर के भीतर संदिग्ध हलचल की जानकारी मालिक पक्ष को दी। मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मकान महिला का है जो मूल रूप से कोटखाई क्षेत्र से संबंध रखती हैं। वह यहां कभी-कभार ही आती हैं। जनवरी 2025 में महिला के पति  कुछ समय के लिए यहां रुके थे और फिर घर को ताला लगाकर वापस लौट गए थे। घर की एक चाबी महिला के पिता व शिकायतकर्ता देश राज चौहान के पास भी थी।

शिकायत के मुताबिक 20 अप्रैल की शाम पड़ोसी विशाल ठाकुर जब अपनी पत्नी के साथ घर लौटे तो उन्होंने पास के मकान में कुछ असामान्य देखा। शक होने पर उन्होंने तत्काल देश राज को सूचित किया। देश राज के साथ जब वे मौके पर पहुंचे और घर का ताला खोला तो भीतर का दृश्य चौंकाने वाला था। घर के भीतर डायनिंग हॉल से छत की ओर जाने वाला दरवाज़ा खुला हुआ था जबकि छत की खिड़की का शीशा टूटा हुआ मिला।

घर के दोनों बेडरूमों में रखी अलमारियां खुली पाई गईं और सारा सामान बिखरा पड़ा था। स्टील की अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था जिससे स्पष्ट हुआ कि चोरों ने कीमती गहनों को निशाना बनाया है। चोरी हुए गहनों में सोने की चेन, अंगूठियां, टॉप्स, महामृत्युंजय मंत्र युक्त सोने की प्लेट, पेंडेंट और एक चांदी का गिलास शामिल हैं। प्रारंभिक आकलन के अनुसार चोरी गए गहनों की कीमत लगभग छह लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस ने छोटा शिमला थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 और 331 (4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके।

फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जांच तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

उपायुक्त ने उच्च पाठशाला टिक्कन में छात्रों से किया संवाद

उपायुक्त ने पधर तहसील व टिक्कन उप-तहसील में राजस्व...

वीरों को नमन : पश्चिमी सेना कमांडर ने युद्ध स्मारक धर्मशाला में की श्रद्धांजलि अर्पित

धर्मशाला - हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में युद्ध...

रैडक्रॉस के रैफल ड्रॉ को लेकर लोगों में दिख रहा काफी उत्साह

उपायुक्त अमरजीत सिंह ने सभी जिलावासियों से की रैफल...

अस्पताल सुरक्षा एवं आपदा प्रशिक्षण कार्यशाला में उपायुक्त ने की अध्यक्षता

23 अप्रैल तक जारी रहेगा प्रशिक्षण कार्यक्रम चम्बा - भूषण...