बंगाली क्लिनिक से भारी मात्रा में नशीली दवाइयां जब्त, संचालक गिरफ्तार

--Advertisement--

सोलन – रजनीश ठाकुर

बद्दी पुलिस की स्पेशल सेल-X ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मानपुरा थाना क्षेत्र के गांव टाणा (बागवानीया) में स्थित एक अवैध रूप से संचालित बंगाली क्लिनिक पर छापेमारी की गई, जहां से भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद की गईं।

इस दौरान पुलिस ने क्लिनिक के संचालक विश्वजीत मंडल, पुत्र निरोध मंडल को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 859 ग्राम चरस, 380 नशीले कैप्सूल, 292 नशीली गोलियां और 63 नशीले इंजेक्शन जब्त किए।

प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि क्लिनिक के पास न तो कोई वैध लाइसेंस था और न ही किसी प्रकार की सरकारी अनुमति। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को 24 मई 2025 को नालागढ़ स्थित माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।

एसपी बद्दी विनोद धीमान के बोल

एसपी बद्दी विनोद धीमान ने मीडिया को बताया कि यह कार्रवाई पुलिस की नशे के खिलाफ “जीरो टॉलरेंस” नीति का हिस्सा है। उन्होंने कहा, “आरोपी बिना किसी अधिकृत लाइसेंस के क्लिनिक चला रहा था और वहां से भारी मात्रा में नशीली सामग्री बरामद हुई है। हम इस मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं और आरोपी के किसी नेटवर्क से जुड़े होने की भी जांच की जा रही है।”

पुलिस के अनुसार, यह क्लिनिक न केवल अवैध दवाओं का अड्डा बन चुका था, बल्कि क्षेत्र में नशे की बढ़ती समस्या को भी बढ़ावा दे रहा था। स्थानीय लोग लंबे समय से इस क्लिनिक को संदिग्ध गतिविधियों से जोड़कर देख रहे थे। इस कार्रवाई से क्षेत्र में लोगों ने राहत की सांस ली है।

एसपी धीमान ने जनता से अपील की कि नशे से जुड़ी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा, “नशा एक सामाजिक बुराई है और इसे खत्म करने के लिए समाज के हर वर्ग का सहयोग जरूरी है।” पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि स्पेशल सेल-X को और मजबूत किया जाएगा तथा जागरूकता अभियान चलाकर जनता को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति सचेत किया जाएगा। मामले की अगली सुनवाई नालागढ़ कोर्ट में होगी, जहां आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...