बालीवुड की टीम ने जमाया डेरा, फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन फाइनल
देहरा – शिव गुलेरिया
धरोहर गांव गरली व परागपुर की प्राचीन भव्य हलेलियों में एक बार फिर लाइट, कैमरा व एकशन गूंज सुनाई देगी। इसके लिए मुंबई से बालीवुड की टीम गरली क्षेत्र में पिछले तीन-चार दिनों से डेरा डाले हुए है। लिहाजा करीब एक या दो हफ्ते में यहां बालीवुड हिंदी फिल्म एके -47 बड़े पर्दे की फिल्म शूट होगी।
बालीवुड से आई टीम ने बुधवार को गरली क्षेत्र की प्राचीन भव्य हवेलियों की लोकेशन अपने कैमरे में कैद करके फाइनल की। बताया जा रहा है कि फिल्म में कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में चंदू चाय वाले की भूमिका में काम कर रहे चंदन प्रभाकर पजांबी गायक जिप्पी ग्रेबाल के आलावा नामी फिल्मी सितारे यहां छोटे से गांव में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि करीब एक महीना लगातार गरली परागपुर व साथ लगते अन्य गांवों मे यह फिल्म शूट होगी।
उपरोक्त फिल्म के कास्टिग डायरेक्टर प्रवीण गरलानी ने बताया कि इस फिल्म में हिमाचल के युवाओं व अन्य लोगों को भी काम करने का सुनहरा मौका है। प्रवीण गरलानी ने बताया कि जो भी युवा लडक़े-लड़कियां इस फिल्म के लिए ऑडिशन देना चाहते है वह 98168-82680 मोबाइल पर संपर्क कर सकते है।
गौरतलब रहे इससे पहले धरोहर गांव गरली में फिल्मी जगत के नामी सितारे ऋषि कपूर आदि कलाकारों की बालीवुड फिल्म चिंटू जी, बांके की क्रेजी बारात फिल्में यहां शूट हो चुकी है।

