फतेहपुर सरकारी अस्पताल में महंगी दवाओं पर लगेगी लगाम, जानिए क्या-क्या बोले भवानी पठानिया

--Advertisement--

फतेहपुर – अनिल शर्मा

नागरिक अस्पताल फतेहपुर की रोगी कल्याण समिति की बैठक सोमवार को एस.डी.एम. एवं समिति अध्यक्ष विश्रुत भारती की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सफाई कर्मचारियों के प्रति घंटा वेतन में 5 रूपए की वृद्धि का प्रस्ताव रखा गया। साथ ही अस्पताल में मरीजों की बेहतर सुविधाओं, डॉक्टरों की दवा संबंधी नीति और मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्स (एम.आर.) की गतिविधियों को लेकर भी चर्चा हुई।

स्थानीय विधायक एवं योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष भवानी सिंह पठानिया ने बैठक को संबोधित करते हुए डॉक्टरों द्वारा मरीजों को महंगी दवाइयां लिखे जाने पर चिंता जताई। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि मरीजों को केवल वही लगभग 140 दवाइयां लिखी जाएं जो अस्पताल में उपलब्ध हैं। यदि आवश्यकता हो तो बाहर की दवाइयों के स्थान पर केवल जैनेरिक दवाइयां ही लिखी जाएं।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र अस्पताल गेट के बाहर स्थित है, जहां कम कीमत पर जैनेरिक दवाइयां उपलब्ध हैं। विधायक ने अस्पताल परिसर में निजी कंपनियों के एम.आर. द्वारा लगातार की जा रही गतिविधियों पर भी नाराजगी जताई और इस पर सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए।

मरीजों को खड़े होकर नहीं करना पड़ेगा इंतजार

विधायक पठानिया ने सरकारी अस्पताल में मरीजों की सुविधा हेतु कंप्यूटरीकृत ऑनलाइन पर्ची और प्रतीक्षा क्रम की डिजिटल प्रणाली लागू करने की बात कही। उन्होंने कहा कि अब मरीजों को डॉक्टर के कमरे के बाहर खड़े होकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अस्पताल में जगह-जगह डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे, जिनमें मरीज का नाम, प्रतीक्षा संख्या और वर्तमान में कौन-सा नंबर चल रहा है, यह जानकारी प्रदर्शित की जाएगी।

आय-व्यय रिपोर्ट व बजट प्रस्तावित

बैठक के दौरान मेडिकल ऑफिसर डॉ. शैली शर्मा ने अस्पताल की वार्षिक आय-व्यय रिपोर्ट प्रस्तुत की। वर्ष 2024-25 में अस्पताल को विभिन्न स्रोतों से ₹12,92,735 की आय हुई जबकि ₹12,40,515 का व्यय हुआ। आगामी वित्त वर्ष 2025-26 के लिए ₹19,77,000 का बजट प्रस्तावित किया गया।

ये रहे उपस्थित

बैठक में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रीचा, व्यापार मंडल अध्यक्ष रजिंदर पठानिया, जिला परिषद सदस्य नैंसी दधोच, कनिष्ठ अभियंता गणेश शर्मा, फतेहपुर जगजीत सिंह जग्गू, रजिंदर कुमार, संदेश कुमारी सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...