फतेहपुर: भारी बारिश ने मचाई तबाही, नाले में बह गई गाड़ी और गाेशाला, घरों में घुसा मलबा

--Advertisement--

विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर की पंचायत टटवाली के गांव नगोह में रात को व सुबह भारी बारिश के कारण बहुत ज्‍यादा नुकसान हुआ है। भारी बारिश के कारण उफान पर आए नाले में एक कार और गोशाला बह गई। इसके अलावा मलबा व पानी घरों में जा घुसा है।

फतेहपुर, अनिल शर्मा

विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर की पंचायत टटवाली के गांव नगोह में रात को व सुबह भारी बारिश के कारण बहुत ज्‍यादा नुकसान हुआ है। भारी बरसात के कारण 13 घरों को नुकसान पहुँचा है। जिनमें से 5 घरों को ज्यादा नुकसान हुआ है।

भारी बारिश के कारण उफान पर आए नाले में एक कार और गोशाला बह गई। इसके अलावा मलबा व पानी घरों में जा घुसा है। एसडीएम समेत अन्‍य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं व राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।

एसडीएम अंकुश शर्मा ने राजस्व अधिकारिओं सहित मौका पर जाकर नुकसान का जायजा लिया । उन्होंने प्रभावित परिवारों को प्रशासन की तरफ से पांच से 10 हज़ार रुपए की फौरी राहत प्रदान करने के साथ राशन मुहैया करवाया है । प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवारों को स्थानीय गुरुद्वारा में ठहरने की अस्थाई व्यवस्था की गई|

भारी बारिश के साथ साथ नगोह के ग्रामीणों की चीख पुकार की हम को बचाओ , कही सुरक्षित स्थान पर ले चलो । लेकिन भारी बारिश के कारण दूर दराज से नगोह के ग्रामीणों को बचाने के लिए कोई नहीं आ सका । क्योंकि बारिश ने विकराल रूप धारण कर लिया था चारो तरफ पानी ही पानी था लेकिन नगोह गांब पूरी रात नहीं सो पाया । एक तरफ पहाड़ो का पानी , तो दूसरी तरफ नगोह खड्ड का पानी आखिर जाए तो जाए भी कहा ?

सूचना मिलते ही एसडीएम फतेहपुर अंकुश शर्मा , डॉक्टर गौरव शर्मा , डाक्टर गगनदीप सिंह , नायब तहसीलदार फतेहपुर सुशील शर्मा , कानगो फील्ड रवि कुमार , पटवारी हरदेव सिंह व पशुपालन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुँचे ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारी बारिश के कारण नगोह में आधा दर्जन घर वेघर हो गए । महिंद्र सिंह , गुरियाल सिंह , राजिंदर सिंह, सुभाष कुमार ,शंकर सिंह , बलवीर सिंह , प्रेम सिंह , जगत राम के कच्चे घर का टोटल लौऊस हो चुका । बताया जा रहा है कि इनका घर का कुछ समान निकाल लिया गया हैं और कुछ दब गया हैं ।

यहाँ तक खाने पीने के लिए राशन भी पानी मे वह गया है । स्थानीय लोगों ने बेघर हुए लोगों को साथ मे ही कही सुरक्षित जगह में शिफ्ट कर दिया गया । जगदीश चन्द के मकान को भी नुकसान हुआ हैं परंतु यह परिवार यहाँ पर नहीं रहता । ज्ञान , बाबू राम , महंगा , सुरेंद्र , अमीचन्द आदि लोगों की पशुशाला गिर गई है । वही सूत्रों के अनुसार दो गाय खड्ड में पानी मे वह गई ओर एक मौके पर ही मरी हुई पाई गई ।

धौलपुर के निवासी कुलबीर सिंह ने बताया कि पशुओं के लिए रखी गई तूड़ी भी पानी मे बह गई और इसके साथ साथ बनाकर रखी हुई 50 टेकरिया भी पानी मे वह गई । जिसके कारण अब मुझे रोजी रोटी खाने के लिए लाले पड़ रहे है ।
इस के साथ साथ कई लोगो के द्वारा बिजी हुई फसलें पर पानी फिर गया और कई जगह भूमि के कटाव हो चुके हैं जिसके कारण किसानों को भी काफी अधिक मार पड़ी है

इस मौके पर बीडीसी रे सरिता शर्मा , उप प्रधान रमन , बार्ड पांच मोती राम , पूर्व प्रधान प्रेम चन्द धीमान , महिला मंडल प्रधान सुरेन्द्रा कुमारी , बेटनरी फार्मासिस्ट सुनील कुमार व अन्य लोग विशेष रूप से उपस्थित

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...