फ्री मे नाइट्रोजन हबा भरवाने की भी रहेगी सुविधा
फतेहपुर – अनिल शर्मा
क्षेत्र की जनता को अब फतेहपुर मे ही जियो बीपी का पैट्रौल व डिजल के साथ साथ अब फ़्री मे नाइट्रोजन हबा मिलना शुरु हो गयी है अब लोगो को अपनी गाडी के टायरो मे नाइट्रोजन हबा भरवाने के लिए दूर दराज नही जाना पडा करेगा। आज से अब फतेहपुर की सुनेट मे जियो बीपी के पेट्रोल पम्प पर यह सुबिधा मिलने शुरु हो गयी है।
आज सुनेट मे जियो बीपी का पेट्रोलपम्प खुल गया है। जिसका शुभ आरम्भ आज समाजसेवी गणिया राम ने किया है। पेट्रोल पम्प क्षेत्र के समाज सेबी एवं व्यवसायी विक्रम शर्मा द्वारा खोला गया। जब की पेट्रोल पम्प का शुभारंभ रिबन काट कर व्यवसायी विक्रम शर्मा के पिता गणिया राम ने किया है।
व्यवसायी विक्रम शर्मा ने वताया कि लोगो को अच्छी सेबा व अच्छी गुणवता वाला पेट्रोल व डिजल मुह्हया करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। बही उन्होंने बताया की लोगो को अपनी गाडी के टायरो मे फ्री मे नाइट्रोजन हबा भरवाने की सुबिधा भी यही मिल जाएगी।
इस मौका पर प्रशाद भी बांटा गया व भण्डारे का अयोजन भी किया गया। इस मौका पर उनके साथ सेवानिवृत्त अधिशाषी अभियन्ता गुरबख्श धीमान भी मौजूद रहे।