फंड की कमी के कारण हिमाचल प्रदेश ने उत्तरी क्षेत्र एथलेटिक मीट की मेजबानी का खोया अधिकार।
हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में धर्मशाला में 7 से 9 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली नॉर्थ जोन एथलेटिक मीट की मेजबानी अब दिल्ली को दी गई है, क्योंकि फंड की कमी के चलते आयोजन संभव नहीं हो सका।
यह मीट धर्मशाला के सिंथेटिक ट्रैक पर होनी थी, लेकिन खेल विभाग और प्रायोजकों का समर्थन न मिलने के कारण हिमाचल प्रदेश एथलेटिक्स संघ ने इस आयोजन पर चिंता जताई। इसके बाद एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इस मीट को धर्मशाला से दिल्ली शिफ्ट करने का निर्णय लिया।
इस प्रतियोगिता में 100 मीटर, 800 मीटर और लंबी दूरी की दौड़ के साथ-साथ लंबी कूद, ऊंची कूद और भाला फेंक जैसी प्रतियोगिताएं होनी थीं। धर्मशाला में होने वाली इस मीट में सात राज्यों के करीब 400 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना थी।
एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की उपाध्यक्ष सुमन रावत के अनुसार, यह आयोजन अब दिल्ली में होगा। उन्होंने बताया कि फंड की कमी इसका मुख्य कारण रही।