प्लेंटी स्टॉक में फतेह नगर ने धारीवाल फुटबॉल को क्लब को हराकर बनाई फाइनल में जगह
चम्बा – भूषण गुरुंग
आज चिलामा यंग स्टार फुट बाल क्लब के ऑर्गेनाइजर परमेंद्र गुरुंग ने बताया कि आज फतेह नगल और धारीवाल फुटबाल क्लब के बीच मे सेमीफाइनल मैच खेला गया। मैच इतना रोचक रहा की पूरे 90 मिनट के मैच में दोनो टीमों मे से एक भी गोल नहीं कर पाई।
आखिर में यंग स्टार फुटबाल क्लब की और से दोनो टीमों को पाच पाच प्लेंटी स्टॉक मारने को दिया गया। जिसमें फतेह नगर की टीम के द्वारा धारीवाल फुटबॉल को क्लब को 1/0 से पराजित करके फाइनल में जगह बनाई। कल फाइनल मैच यंगस्टर स्टार बकलोह और फतेह नगर के बीच मे खेला जाएगा।
वही लोगो के मनीरंजन के लिए वरिष्ठ नागरिकों के बीच में फुटबॉल मैच कराया गया। जिसका लोगों ने भरपूर आनंद लिया। इसके अलावा महिलाओं के चेयर रेस, जलेबी रेस, बोरी रेस, सूई धागा डालना, इसके अलावा महिलाओ का स्पून रेस कराया गया।
वही जिन लोगो ने प्रतियोगीता में भाग लिया था उन सभी को यंग स्टार फुटवाल क्लब के ऑर्गनाइजर परमिंदर गुरुंग और चिलामा मेला कमेटी के प्रधान सागर गुरुंग के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर स्मांनित किया गया।