रक्तदान कैम्प मे 78 युनिट हुई एकत्रित, पुर्व मंत्री राकेश पठानियां सहित समाजसेवी व अधीकारी पंहुचे रक्तदान शिविर मे
फतेहपुर – अनिल शर्मा
क्तदान महादान कहा जाता है। देशभर में अलग-अलग एनजीओ की तरफ से समय-समय पर ब्लड डोनेशन कैंप चलाए जाते हैं। विपत्ति की घड़ी में इसी ब्लड से लोगों की जान बचाई जाती है। इसी कड़ी मे प्रैस क्लब फतेहपुर के द्धारा चौथे ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे 78 यूनिट एकत्रित हुई।
इस दौरान क्षेत्र के युबाओं ने बढचढ़ कर हिस्सा लिया। तो वहीं भिन्न -भिन्न बिभागों के अधिकारियों ब कर्मचारियों ने भी रक्तदान दिया। जिनमें बिशेष तौर पर एसडीएम विश्रुत भारती, सतबीर सिंह, एक्सईएन लोकनिर्माण विभाग विनय मेहरा , थाना प्रभारी फतेहपुर पवन गुप्ता, जेई गणेश शर्मा, रिटायर्ड अधिशासी अभियंता जलशक्ति विभाग गुरबख्श धीमान, रिटायर्ड नायब तहसीलदार प्रेम शर्मा ,चेयरमैन राजपूत सभा फतेहपुर राघब पठानिया, ओपी चौधरी, डा वनीत सहित प्रेस क्लब फतेहपुर की लगभग पूरी टीम ने रक्तदान किया।
मनमोहन चम्बियाल चेयरमैन प्रैस क्लब फतेहपुर के बोल
वहीं इस दौरान जानकारी देते हुए क्लब प्रधान रविंद्र चौधरी व चेयरमैन मनमोहन सिंह ने बताया आज का कैम्प पूरी तरह से सफल रहा। उन्होंने बताया कि कैम्प के दौरान 78 डोनर ने ब्लड डोनेट किया।
पूर्व मंत्री राकेश पठानिया के बोल
वहीं इस दौरान पूर्व मंत्री राकेश पठानिया ने रक्त दान शिविर में पहुंच कर प्रैस क्लब के कार्य की सरहाना करते हुए कहा की। उन्होंने अन्य संगठनों से भी अपील की है कि बो भी समय -समय पर ब्लड डोनेशन कैम्पो का आयोजन करते हुए जरूरत अनुसार ब्लड मुहैया करबाकर अनजान लोगों को जरूरत के समय ब्लड उपलब्ध करबाकर जीबनदान देकर पुण्य कमाएं।
वहीं प्रेस क्लब फतेहपुर ने ब्लड बैंक की टीम के साथ – साथ ब्लड डोनेट करने आये डोनर का भी आभार जताया। डोनेट ब्लड एंड सेव लाइव्स द्वारा चलाए गए इस ब्लड डोनेशन कैंप में प्रैस क्लब फतेहपुर, राजनेताओं व संस्थाओ ने काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा और अपना ब्लड डोनेट किया गया। उन्होंने इसका नारा ए लिटिल गोज, ए लॉन्ग वे दिया था।