प्रेमी-प्रेमिका के संबंध बनवाए, फिर प्राइवेट पार्ट पर फेंकी फेवीक्विक और बाद में कर दी हत्या

--Advertisement--

व्यूरो – रिपोर्ट

राजस्थान में बर्बरता का एक ऐसा मामला सामने आया है, जो रूह कंपा देगा। राजस्थान में गोगुंदा थाना क्षेत्र में एक तांत्रिक ने पहले प्रेमी-प्रेमिका को उसके सामने संबंध बनाने को कहा और फिर उनके प्राइवेट पार्ट पर फेविक्विक उड़ेल दी। बर्बरता की हद तो तब हो गई जब तांत्रिक ने दोनों की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। दोनों के शव पुलिस को जंगल में नग्र अवस्था में मिले हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि 18 नवंबर को गोगुंदा थाना इलाके के केला बावड़ी के जंगलों में एक युवक एवं युवती की न्यूड अवस्था में शव पुलिस को मिला था। युवक की पहचान थाना जावर माइंस निवासी चतर सिंह मीणा एवं युवती की पहचान मदार निवासी भूर सिंह की बेटी सोनू कवर के रूप में की गई।

राहुल मीणा सरकारी अध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। इसके लिए गठित टीम द्वारा दोनों की शिनाख्त करने के बाद घटनास्थल पर आने जाने वाले रास्तों पर लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लोगों से पूछताछ की, मुखबिरों को एक्टिव किया। दोनों ही पक्ष के लोगों से गहनता से पूछताछ की गई।

इस दौरान करीब 50 जगहों के सीसीटीवी फुटेज एवं 200 लोगों से पूछताछ कर मिले साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध तांत्रिक भालेश कुमार को डिटेन किया गया। जिसने पूछताछ में हत्या करना स्वीकार कर लिया है। आरोपी तांत्रिक भालेश कुमार पिछले 7-8 साल से भादवी गुड़ा स्थित इच्छापूर्ण शेषनाग भावजी मंदिर में रहकर लोगों को दुख कष्ट निवारण के लिए ताबीज बना कर देता है।

मृतका सोनू कवर और मृतक राहुल मीणा के परिजन भी इस मंदिर में आते जाते रहते थे। मंदिर के दर्शन के दौरान ही राहुल और सोनू कंवर की दोस्ती हुई थी। मृतक राहुल अपनी पत्नी से झगड़ा किया करता था। पत्नी ने तांत्रिक से मदद मांगी, तो तांत्रिक ने सोनू कवर से संबंधों के बारे में उन्हें बता दिया।

परिजनों को संबंधों के बारे में बताए जाने से पिछले 5 महीनों से दोनों नाराज थे और उसे बदनाम करने और कहीं का नहीं छोडऩे की बात कह रहे थे। भक्तों में बना बनाया नाम एवं पहचान खराब होने के डर से तांत्रिक ने दोनों को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया।

इसके लिए उसने मार्केट से 50 के करीब फेविक्विक इक_े कर ली। 15 नवंबर की शाम तांत्रिक ने अध्यापक को सुखाडिय़ा सर्किल से और लडक़ी को अंतिम बार मिलाने के लिए कहकर बाइक पर बैठाया और उबेश्वर जी की तरफ ले गया। घटनास्थल पर दोनों ने लास्ट बार फिजिकल रिलेशन बनाने की गुजारिश की तो वह साइड में हो गया।

फिजिकल रिलेशन बनाते समय साथ में लाई फेवीक्विक की बोतल तांत्रिक ने दोनों के ऊपर उड़ेल दी। बाद में चाकू और पत्थर से वार कर दोनों की हत्या कर वहां से निकल गया। सामान्य व्यवहार करता हुआ अगले दिन बूंदी की तरफ किसी भक्त के यहां निकल गया।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...