हिमखबर डेस्क
सराज क्षेत्र में सनसनीखेज प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है, जिसमें पहले प्रेमिका ने प्रेमी पर दुराचार का आरोप लगाया और बाद प्रेमी ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।
गौरतलब है कि दोनों शादीशुदा और दोनों के 2-2 बच्चे हैं। महिला अपने बच्चों के साथ शिमला में रहती थी और व्यक्ति भी शिमला में रहता था जिस कारण उनका आपस में मिलना-जुलना रहता था।
महिला ने अक्तूबर माह में जंजैहली थाना में प्रेमी के खिलाफ जबरन शारीरिक संबंध बनाने की शिकायत दर्ज करवाई थी। जानकारी के अनुसार आरोपी महिला और क्षेत्र के एक व्यक्ति के बीच लंबे अरसे से प्रेम प्रसंग चला हुआ था और दोनों अपने परिवारों को छोड़ उनसे कई वर्षों से दूर रह रहे थे।
प्रेमी के अचानक अपने घर आने पर महिला ने आपत्ति जताई और उसके खिलाफ शादी से मुकरने तथा उससे लगातार शारीरिक संबंध बनाए जाने की शिकायत दर्ज करवाई।
उधर, भनक लगते ही आरोपी ने अदालत से अग्रिम जमानत प्राप्त कर ली लेकिन आरोपी महिला फिर भी उस पर शादी करने का दवाब बनाती गई। प्रेमी ने अपने खिलाफ दुराचार की दर्ज शिकायत तथा कानूनी प्रक्रिया के डर के कारण आत्महत्या कर मौत को गले लगा लिया, जिस पर मृतक के भाई ने आरोपी महिला के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवा दी।
पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया जिसे अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एएसपी सागर चंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।