प्री-प्राइमरी के बच्चों को साल भर मुफ्त मिलेगी स्टेशनरी।
चम्बा – भूषण गुरूंग
जिला चंबा के प्री-प्राइमरी स्कूलों में शिक्षा हासिल कर रहे नौनिहालों के अभिभावकों को पेंसिल, रबड़ और अन्य स्टेशनरी के लिए पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे।
समग्र शिक्षा की ओर से ही अब स्कूल नौनिहालों को स्टेशनरी का सामान उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए समग्र शिक्षा की ओर से 2,000 रुपये प्रति स्कूल राशि जारी की है।
इस राशि से साल भर के लिए स्टेशनरी बच्चों के लिए उपलब्ध रहेगी। सरकार की ओर से इस तरह की व्यवस्था करने का मकसद नौनिहालों को राहत पहुंचाना है। ताकि अभिभावकों को स्टेशनरी के लिए अपनी तरफ से पैसे न खर्च करने पड़े।
जानकारी के अनुसार जिला चंबा में 825 प्री-प्राइमरी स्कूल वर्तमान में चल रहे हैं। जहां करीब 11,000 नौनिहाल शिक्षा हासिल करने के लिए पहुंच रहे हैं। सरकार की ओर से बच्चों को हर सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
इसके अलावा अब नौनिहालों को स्टेशनरी भी उपलब्घ करवाई जा रही है। प्रदेश सरकार की ओर से वर्ष, 2018 से प्री-प्राइमरी स्कूल चलाए जा रहे हैं। निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकार ने यह व्यवस्था की है। ताकि गरीब तबके के लोगों को सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों वाली सुविधाएं मिल सके।
ओंकार वर्मा, जिला समन्वयक, प्री-प्राइमरी के बोल
सरकार की ओर स्कूलों में स्टेशनरी के लिए ग्रांट जारी की है। प्रति स्कूल दो हजार रुपये की राशि दी जाएगी।