बकलोह – भूषण गुरुंग
शिवरात्रि का महापर्व खत्म हुआ आज 3 दिन हो चुके हैं परंतु लोगो की श्रद्धा देखने लायक है। यू कहे तो भगवान के प्रति श्रद्धा दिन प्रति दिन लोगो में बढ़ता ही जा रहा है। आज ककीरा बाजार के प्राचीन शिव दबाला मंदिर में ककीरा के दुकानदारों और स्थानीय लोगों के द्वारा शिवरात्रि के इस पावन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
सुबह मंदिर परिसर में भगवान शिव के आगे पंडित राजकुमार शर्मा के अगुवाई मे हवन पूजन का आयोजन किया गया। जिस में ककीरा बाजार के लोगो ने हवन और पूजन में बढ़चढ़ कर भाग लिया। और स्थानीय महिलाओं के द्वारा भजन कीर्तन किया गया, उसके ठीक 12 बजे से 1बजे तक विशाल भंडारे काआयोजन किया गया।
गौर हो कि हर वर्ष शिवरात्रि के दो दिन बाद भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है। इस भंडारे में पहले से ही पुड़ी छोले, कद्दू की खट्टी मीठी सब्जी, आलूतरी और गोपी के अलावा अन्य व्यंजन परोसे जाते हैं। प्रसाद के रूप में सूजी का हलवा दिये जाते हैं। जिसे लोग बहुत ही चाव के साथ खाते है। इस भंडारे में ककीरा क्षेत्र के सैकड़ो गांव के लोगों ने इस भंडारे का आनन्द लिया।