प्रशासन से खफा शख्स ने झाड़ियां व पत्थर लगाकर फिर अवरुद्ध किया शिमला-धर्मशाला NH

--Advertisement--

बिलासपुर – सुभाष चंदेल

शिमला-धर्मशाला नेशनल हाईवे पर बिलासपुर जिले के मंगरोट क्षेत्र में बुधवार को एक बार फिर से सड़क अवरुद्ध होने का मामला सामने आया है। स्थानीय निवासी राजनकांत शर्मा द्वारा सड़क पर झाड़ियां व पत्थर डालकर उसे एकतरफा कर दिया गया, जिससे हाईवे पर गुजरने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजनकांत शर्मा बीते कई वर्षों से प्रशासन से अपनी जमीन की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि संबंधित भूमि की निशानदेही हो चुकी है और वह भूमि उनके हिस्से में आती है, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन उनकी मांग को गंभीरता से नहीं ले रहा है।

राजनकांत का कहना है कि उनकी भूमि के पास से ही लोक निर्माण विभाग (PWD) की सड़क निकली है और वह चाहते हैं कि विभाग सड़क को थोड़ी दूरी पर स्थानांतरित करें, ताकि वे अपनी जमीन पर कोई व्यवसाय आरंभ कर सकें। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन द्वारा उनकी बातों को बार-बार अनसुना किया जा रहा है और उन्हें बार-बार मजबूरी में इस तरह के कदम उठाने पड़ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में वे कई बार प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है। इसी उपेक्षा के चलते उन्होंने एक बार फिर सड़क मार्ग को अवरुद्ध करने का निर्णय लिया। यह पहली बार नहीं है जब राजनकांत ने इस तरह का विरोध प्रदर्शन किया हो।

इससे पहले भी वे सड़क पर रेडी, चाय का खोखा और चारपाई लगाकर मार्ग को अवरुद्ध कर चुके हैं। हर बार उनके इस कदम से आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ती है और यातायात बाधित होता है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थिति को सामान्य करने के प्रयास शुरू किए।

हालांकि, इस प्रकार बार-बार सड़क बाधित होने से आम जनता में भी रोष व्याप्त है और लोग प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। राजनकांत ने प्रशासन से एक बार फिर मांग की है कि उनकी भूमि संबंधी समस्या का जल्द समाधान किया जाए ताकि उन्हें बार-बार ऐसे विरोध प्रदर्शन का सहारा न लेना पड़े।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पंजाब में सुबह-सुबह बड़ा धमाका, जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे मजदूर

पंजाब - भूपेंद्र सिंह राजू शहर के नामी वेरका मिल्क...

सोना 3,726 रुपए सस्ता, पांच दिन में 5,677 रुपए गिरे दाम, चांदी भी रिकॉर्ड हाई से 25,000 रु. नीचे

हिमखबर डेस्क दिवाली के बाद सोना-चांदी के दाम में भारी...

पठानकोट-जोगिंद्रनगर ट्रैक पर अगले माह से रेलगाड़ियों की बहाली की उम्मीद

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के चक्की खड्ड...