बग्गा- कुठेड – महिंद्र सिंह
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेड़ में चल रहे एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान दिन की शुरुआत प्रभात फेरी के साथ हुई।
उसके बाद योगाभ्यास के लिए जिला कांगड़ा के रेत ब्लॉक से प्रीतम सिंह पतंजलि योगपीठ ने बच्चों को योगाभ्यास करवाया और योग के लाभ के बारे में बताया उसके बाद स्वयंसेवियों ने विद्यालय परिसर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुठेड़ के परिसर को सावरा और साथ मे लगती गलियों को भी सावरा गया।
यह जानकारी एन एस एस प्रभारी दिनेश कुमार व सपना रानी ने दी। इस मौके पर प्रधानाचार्य उज्जवल सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुठेड़ का स्टाफ मौजूद रहे तथा वॉलिंटियर्स के कार्यों को खूब साराहा।