प्रधान ने सास के नाम स्वीकृत गौशाला का ₹57579 का मस्ट्रोल पति के नाम करवाया जारी

--Advertisement--

मंडी – अजय सूर्या

बल्ह उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत बरस्वाण के जनप्रतिनिधियों पर सरकारी धन के गबन के आरोप लगे हैं। आरोप इसी पंचायत के निवासी दिनेश कुमार ने लगाए हैं। खुद दिनेश कुमार की धर्मपत्नी प्रवीणा कुमारी भी जनप्रतिनिधियों में शामिल है, जोकि इसी पंचायत के रोपड़ी वार्ड की सदस्य है।

दिनेश कुमार ने पंचायत प्रधान डोलमा देवी के खिलाफ मनरेगा लोकपाल को 15 फरवरी 2025 को शिकायत सौंपी थी, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि डोलमा देवी ने अपनी सास के नाम पर स्वीकृत गौशाला का 57579 रुपयों का मस्ट्रोल अपने पति गगन कुमार के नाम से जारी कर दिया। लेकिन मौके पर कोई गौशाला नहीं बनी है।

17 फरवरी को मनरेगा लोकपाल ने मौके पर आकर मामले की जांच पड़ताल की। उसके बाद 14 जुलाई को 4 लोगों से रिकवरी सहित सभी जनप्रतिनिधियों पर एक-एक हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए डीसी मंडी को आगामी कार्रवाई के लिए लिख दिया है। शिकायतकर्ता दिनेश कुमार ने डीसी मंडी से इस मामले पर त्वरित कार्रवाई की मांग उठाई है।

पंचायत प्रधान ने नकारे आरोप, लोकपाल के खिलाफ जाएंगे कोर्ट…

वहीं, बरस्वाण पंचायत की प्रधान डोलमा देवी ने दिनेश कुमार की तरफ से लगाए गए सभी आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए सिरे से खारिज किया है। उन्होंने बताया कि गौशाला का निर्माण कार्य प्रगति पर है और इसे नियमों के तहत ही किया जा रहा है।

उन्होंने लोकपाल द्वारा की गई कार्रवाई को अनुचित बताते हुए कहा कि जब लोकपाल आए तो उन्होंने हमें मौके पर नहीं बुलाया। एक सप्ताह बाद कार्यालय में बुलाया गया। निश्चित समय पर लोकपाल की कार्रवाई की अपील हाईकोर्ट में की जाएगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

भनाला से चौरी वाया पक्का टियाला बस सेवा का शुभारंभ

सिंचाई और सड़क परियोजनाओं से ग्रामीणों को बड़ी राहत:...

कृषि लोन पर 50% ब्याज माफ़ करने वाला हिमाचल पहला राज्य

राष्टीय बैठक में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु की...

दो किलो चरस के साथ 18 वर्षीय युवक काबू, गाड़ी में बैठकर बेच रहा था नशा

हिमखबर डेस्क  पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए...