प्रदेश सरकार मीडिया को कंट्रोल करने की कर रही कोशिश – जयराम ठाकुर

--Advertisement--

हिमाचल सरकार की झूठी गारंटीयों का हरियाणा की जनता ने ठोक कर दिया जबाब, मंडी जिला के दौरे के दौरान बोले नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, कहा- सेंट्रल टैक्स के 1479 करोड रुपए की मदद से कर्मचारियों को पहले मिल रही सैलरी व‌ पेंशन, कहा- कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन पर भी वाहवाही लूट रहे सीएम सूख्खू, जयराम ठाकुर बोले- मुख्यमंत्री जैसे पद पर रहकर सुख्खू कर रहे गैर जिम्मेदाराना बात, कहा- प्रदेश सरकार मीडिया को कंट्रोल करने की कर रही कोशिश, मीडिया पर की गई एफआईआर को जल्द वापिस ले प्रदेश सरकार।

मंडी – अजय सूर्या

हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुख्खू के नेतृत्व की कांग्रेस सरकार की झूठी गारंटीयों का हरियाणा की जनता ने अपने अंदाज में ठोक कर जवाब दिया है। यह बात नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी जिला के दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कही।

जयराम ठाकुर ने कहा की प्रदेश के कर्मचारियों को 28 अक्टूबर को सैलरी मिलने वाली है। यह तभी संभव हो पाया है जब सेंट्रल टैक्स का 1479 करोड रुपए प्रदेश की झोली में आया है लेकिन उस पर भी मुख्यमंत्री बाहवाही लूट रहे हैं। प्रदेश के कर्मचारियों और सेवानिवृत कर्मचारियों को समय पर सैलरी और पेंशन नहीं मिल पा रही है।

मुख्यमंत्री को यही समझ नहीं आ रहा की वह कहना क्या चाहते हैं। कभी उनके द्वारा बोला जा रहा है कि प्रदेश संकट में है और कभी कहा जा रहा है कि प्रदेश संकट में नहीं है. मुख्यमंत्री जैसे पद पर रहकर गैर जिम्मेदाराना करना शोभनीय नहीं है। जयराम ठाकुर ने कहा कि काम करते-करते गलतियां भी होती हैं लेकिन मुख्यमंत्री को उन्हें स्वीकार करना चाहिए।

जयराम ठाकुर ने कहा की हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुख्खू के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार मीडिया को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है। प्रदेश में मीडिया हमेशा मुखर और स्वतंत्र होकर लिखता है। कांग्रेस सरकार द्वारा मीडिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को कमजोर किया जा रहा है। लोकतंत्र में सभी को बोलने का अधिकार है और एफआईआर पर विचार कर इसे सरकार को वापस लेना चाहिए।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...