प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक 13 फरवरी को, बजट सत्र पर लगेगी मुहर

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

सरकार ने राज्य मंत्रिमंडल की बैठक 13 फरवरी को रखी है। सुबह 11 बजे राज्य सचिवालय में कैबिनेट की बैठक होगी, जिसकी अधिसूचना बुधवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी कर दी है। कैबिनेट की इस बैठक में विधानसभा के बजट सत्र पर मुहर लगाई जाएगी। इसके साथ यह भी तय किया जाएगा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आगामी वित्त वर्ष का बजट किस दिन पेश करेंगे।

माना जा रहा है कि बजट सत्र का शुभारंभ मार्च के पहले या दूसरे सप्ताह में होगा। सत्र के पहले दिन राज्यपाल की तरफ से दिए जाने वाले अभिभाषण पर मंत्रिमंडल में चर्चा होगी। सत्र के दौरान कई महत्त्वपूर्ण संशोधनों को सरकार की तरफ से लाया जाएगा, जिनको मंत्रिमंडल मंजूरी प्रदान कर सकती है।

बैठक में सरकार विभिन्न विभागों में खाली पदों को भरने का निर्णय ले सकती है। माना जा रहा है कि कैबिनेट की इस बैठक में भर्तियों के कुछ रूके हुए मामलों को आगे बढ़ाया जाएगा वहीं विभागों में नई नियुक्तियों के साथ बजट को लेकर भी चर्चा की जाएगी।

बजट सत्र से पहले ही पक्ष-विपक्ष के तेवर तीखे

विधानसभा के बजट सत्र से पहले ही पक्ष-विपक्ष के तेवर तीखे नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री सुक्खू ने इस दौरान भाजपा को पांच गुटों में बंटा हुआ कुनबा करार दिया है। उनका दावा किया है कि भाजपा के आधे विधायकों ने विधायक प्राथमिकता बैठक में आने की इच्छा जताई थी, लेकिन नेता प्रतिपक्ष के अडिय़ल रवैये के कारण वह इसमें शामिल नहीं हो पाए। उधर, नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री विधायक प्राथमिकताओं के तहत स्वीकृत जिन योजनाओं को गिनवा रहे हैं, वे पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल की हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सोशल मीडिया में जयराम ठाकुर की प्रतिष्ठा को पहुंचाई जा रही ठेस, सायबर पुलिस ने दर्ज की FIR

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और...

मुख्यमंत्री रविवार को रावी में करेंगे मिंजर विसर्जन

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला के...

चिट्टा मामले में मुख्य सप्लायर ने सुंदरनगर थाना में किया सरैंडर

हिमखबर डेस्क  सुंदरनगर पुलिस को 40 ग्राम चिट्टा बरामदगी के...

उप मुख्य सचेतक ने सीएम को शाहपुर में हुए नुक्सान की दी जानकारी

शाहपुर - नितिश पठानियां  उप मुख्य सचेतक एवं विधायक केवल...