हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने 26 मई को आयोजित लेट्रल एंट्री एंट्रैंस टैस्ट (लीट) की आंसर-की जारी कर दी है। अभ्यर्थी 1 जून तक आंसर-की को लेकर अपनी आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद आपत्ति को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव अशोक पाठक ने बताया कि बोर्ड की ओर से 26 मई को लेट्रल एंट्री एंट्रैंस टैस्ट (लीट) का आयोजन प्रदेश में 13 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। 2532 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे, जिसमें से 2248 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।
परीक्षा की अस्थायी आंसर-की बोर्ड की वैबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अगर किसी अभ्यर्थी की कोई आपत्ति होगी तो वे 1 जून सायं 5 बजे तक बोर्ड की ऑफिशियली ई-मेल आईडी पर भेज सकते हैं।