बोले, पूर्व भाजपा सरकार ने सत्ता सुख भोगा और सरकारी खजाना उड़ाया, जनमंच में छह करोड़ की रोटियां, इन्वेस्टर मीट में 19 करोड़ खर्च कर भी रिजल्ट शून्य
धर्मशाला – हिमखबर डेस्क
पूर्व की प्रदेश भाजपा सरकार ने केवल सत्ता सुख भोगा और सरकारी खजाना उड़ाया। जयराम की सरकार ने जनमंच में छह करोड़ रुपये की रोटियां खाईं और इन्वेस्टर मीट पर 19 करोड़ रुपये खर्च किए, लेकिन इन दोनों स्कीमों के परिणाम शून्य रहे। ये आरोप मंगलवार को धर्मशाला में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने लगाए।
उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने प्रदेश की जनता के पैसे का दुरुपयोग किया। पठानिया ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से सवाल किया कि इन्वेस्टर मीट से प्रदेश को क्या लाभ हुआ? इस पर राज्य की जनता को जवाब दें। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की ओर से एचआरटीसी की बसों का किराया तक नहीं दिया गया।
वित्त आयोग ने मंडी हवाई अड्डे के लिए 1000 करोड़ रुपये, कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए 400 करोड़ रुपये और शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर के लिए 20 करोड़ रुपये देने का वायदा किया था, लेकिन यह राशि भी जारी नहीं की गई।
वित्त आयोग से प्रदेश को कुल 1420 करोड़ रुपये आज तक नहीं आया है। पठानिया कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू सत्ता सुख भोगने नहीं व्यवस्था परिवर्तन के लिए सत्ता में आए हैं। कोविड काल में जहां एक तरफ पूरा विश्व महामारी से जूझ रहा था।
वहीं भाजपा नेताओं ने पीपीई किट समेत अन्य घोटाले किए और पार्टी अध्यक्ष और तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री को तो पद तक से इस्तीफा तक देने की नौबत आई। इसी तरह, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र बेचे गए। जलशक्ति विभाग के ईएनसी प्रोजेक्ट कार्यालय को कांगड़ा से उठाकर मंडी ले गए।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष हरभजन सिंह चौधरी, प्रदेश सचिव पुनीत मल्ली समेत अन्य मौजूद रहे।