शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश में सताधीन सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ धोखा करने के इलावा अभी तक और कुछ नहीं किया। सुख सुख बोलते बोलते दुखों का पिटारा खोल दिया।
सरकार में आने से पहले बड़े बड़े वादे किए, नौकरी के नाम पर युवाओं से, 1500 के नाम पर महिलाओं की भावनाओं से, छात्र छात्राओं से पेंडिंग रिजल्ट के नाम पर, किसानों के साथ, प्रदेश की छाती को छलनी कर महंगा सीमेंट देकर, हमारे प्रदेश का पानी, बिजली अन्य राज्यों को बेचकर, प्रदेशवासियों को सब कुछ महंगा कर, चुनाव से पहले खरबोपति वाले वादे किए और अब फकीर बन कर प्रत्येक वर्ग के साथ धोखा करने का काम कांग्रेस की सरकार ने किया है।
युवा सड़को पर रो रहा है, शारीरिक शिक्षा शिक्षक सड़को पर अपने रोजगार के लिए, किसान सड़को पर, छात्र छात्रा सड़को पर, कर्मचारियों को सड़को पर आना, सरकार की विफलता को दर्शाता है।
उसके साथ साथ NEET EXAM QUALIFIED और MBBS में QUAILIF करने के बाद प्रदेश में सीट आवंटन पर प्रदेश के स्थानीय युवाओं के अधिकारों का हनन करते हुए प्रदेश सरकार ने, हाई मैरिट सूची में शामिल होने के बावजूद, प्राइवेट कॉलेज को सुविधा देकर महंगी फीस करने के साथ बाहरी राज्यों से आए युवाओं को सीट आवंटन पर प्राथमिकता दी जा रही है। जो कि प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा है और बहुत जल्दी प्रदेश सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। ये मेरा प्रदेश के युवाओं से वादा है।