पौंग झील में प्रतिबंधित क्षेत्र में बिजाई: स्थानीय लोगों ने जमकर कि विभाग के खिलाफ नारेबाजी, 2 दिन के बाद आंदोलन की दी चेतावनी

--Advertisement--

पौंग झील में प्रतिबंधित क्षेत्र में बिजाई के खिलाफ गठूतर पंचायत प्रधान ठाकुर दास की अगुवाई में सैंकड़ों लोगों ने विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा, स्थानीय लोगों ने जमकर कि विभाग के खिलाफ नारेबाजी 2 दिन के बाद आंदोलन की दी चेतावनी

नगरोटा सुरियाँ – निशा ठाकुर

नगरोटा सूरिया के साथ लगते पौंग झील किनारे वन्य जीव अभ्यारण्य क्षेत्र गुलेर में हो रही अबैध बिजाई को रोकने और वन्य प्राणी विभाग द्वारा भू माफिया पर कारवाई न करने पर स्थानीय ग्रामीणों व गठूतर पंचायत के मौजूदा प्रधान ठाकुर दास की अगुवाई में सैंकड़ों लोगों ने विभाग के खिलाफ कड़ा रोष व्यक्त किया है।

पौंग झील के किनारे अवैध खेती के लिए लगाई गई तारबन्दी को हटाने के लिए वन्य प्राणी विभाग ने बिजाई करने वाले लोगों को नोटिस देकर 8 दिनों का खुद तारबन्दी हटाने का समय दिया था। लेकिन साधन संपन्न लोगों द्वारा अवैध फसल की बिजाई के लिए लगाई गई तारबंदी को नहीं हटाया गया।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की विभाग ने सोमवार को तारबन्दी हटाने के लिए कहा था। लेकिन स्थानीय ग्रामीण सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक विभाग का तारबंदी हटाने का इंतजार करते रहे। लेकिन कोई भी वन्य प्राणी विभाग का कर्मचारी या अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। जिस पर लोगों ने वन्य प्राणी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

लोगों ने नारेबाजी करते हुए बने प्राणी विभाग होश में आओ, अवैध खेती बंद करो, रिशबत खोरी नहीं चलेगी, भूमिया पर कार्रवाई करो, जल्द तारबंदी को हटाओ आदि नारे बाजी कर कड़ा रोष प्रकट किया। इस प्रदर्शन में दर्जनों महिलाओं सहित ग्रामीण भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

ग्रामीणों ने वन्य प्राणी विभाग को चेताते हुए कहा कि दो दिन के अंदर अगर वन्य प्राणी विभाग पौंग झील के किनारे लगी तारबंदी को नहीं हटाता है तो स्वयं ग्रामीणों द्वारा तारबंदी को हटाकर वन्य प्राणी विभाग के कार्यालय में बैठकर धरना दिया जाएगा।

अधिकारियों ने नहीं उठाया फ़ोन 

जब इस बात की पुष्टि के लिए वन्य प्राणी विभाग के अधिकारियों से बार-बार फोन पर संपर्क साधना चाहा तो किसी ने भी फोन उठाने की जहमत नहीं समझी।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

एचआरटीसी के बाद निजी बसों में भी होगा इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन इस्तेमाल, निर्देश जारी

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी के बाद...

महाविद्यालय शाहपुर में मनाई गीता जयंती

शाहपुर - नितिश पठानियां गीता जयंती महोत्सव राजकीय महाविद्यालय शाहपुर...

द हंस फाउंडेशन द्वारा पीएचसी लंज में निःशुल्क ईएनटी एवं स्त्री रोग शिविर

लंज - निजी संवाददाता द हंस फाउंडेशन की मोबाइल...

गीता जयंती के पावन अवसर पर वितरित किया हलवा चने का प्रसाद

डलहौजी/चम्बा - भूषण गुरुंग प्रदेश योजना आयोग के पूर्व सदस्य...