ज्वाली – शिवू ठाकुर
पौंग झील में अज्ञात शवों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले भी झील से दो शव बरामद हुए थे जिनकी पहचान नहीं हो पाई थी और अब सोमवार को झील में एक अन्य शव मिला है। पौंग झील किनारे घाड़ में शव मिला है। सोमवार को सुबह लोगों ने घाड़ में झील में एक शव तैरते हुए देखा और इसकी सूचना पंचायत पनालथ के प्रधान रमेश सिंह को दी।
पंचायत प्रधान रमेश सिंह ने पुलिस थाना ज्वाली को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौका पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
डीएसपी ज्वाली वीरी सिंह के बोल
डीएसपी ज्वाली वीरी सिंह ने बताया कि घाड़ में झील में लाश मिली है, जिसको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।