पॉलिथीन एकत्रीकरण अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में विद्यार्थियों की प्रेरणादायक पहल – प्रधानाचार्य
चम्बा – भूषण गुरूंग
शिक्षा खंड चुवाडी के अंतर्गत पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रायपुर में इको क्लब इकाई द्वारा एक महत्वपूर्ण अभियान का आयोजन किया गया।
यह अभियान “अवशिष्ट प्रबंधन” के अंतर्गत पॉलिथीन एकत्रीकरण को लेकर था, जिसका उद्देश्य विद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ बनाना तथा प्लास्टिक प्रदूषण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना था।
अभियान के तहत विद्यालय के छात्रों ने अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में आसपास के क्षेत्र में जाकर पॉलिथीन व प्लास्टिक कचरे को एकत्र किया।
बच्चों के इस समर्पित प्रयास से लगभग 104 किलोग्राम पॉलिथीन एकत्रित कर स्थानीय पंचायत कार्यालय में जमा करवाया गया। इस पहल से न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश गया, बल्कि स्थानीय समुदाय को भी स्वच्छता और पॉलिथीन उन्मूलन के प्रति जागरूक किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या राजकुमारी ने इको क्लब इकाई एवं इको क्लब प्रभारी राजीव कुमार प्रवक्ता भौतिक शास्त्र तथा सभी विद्यार्थियों के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।
उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में पॉलिथीन के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पॉलिथीन हमारे पर्यावरण, जल, मृदा और जीव-जंतुओं के लिए अत्यंत हानिकारक है। इससे न केवल प्रदूषण बढ़ता है, बल्कि यह जैव विविधता को भी प्रभावित करता है। इसके बेहतर प्रबंधन और उपयोग में सावधानी बरतना हम सबकी जिम्मेदारी है।
उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय ऐसे जागरूकता अभियानों के माध्यम से भविष्य में भी समाज को एक सकारात्मक दिशा देने का कार्य करता रहेगा।
इस सफल आयोजन के पीछे इको क्लब प्रभारी शिक्षकगण, समस्त स्टाफ एवं पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग उल्लेखनीय रहा।