हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक रेस्टोरेंट में आग लगने से युवती की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हैं। घायलों का इलाज ढालपुर अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने युवती के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए ढालपुर अस्पताल भेज दिया है। रेस्टोरेंट में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है हालांकि, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
घटना में मृत युवती की पहचान ममता (23) पुत्री किरण कुमार, निवासी टिप्पर डाक घर लारजी, ज़िला मंडी के रूप में हुई है। जबकि घायलों में नितिका ( 21 ) निवासी शिलाह, मणिकर्ण क़ुल्लू, ललित (21) निवासी बरखोल बालीचौकी मंडी, अमन (21) निवासी सर्दवार मंडी और एक अन्य व्यक्ति शामिल है। घायलों का इलाज क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में चल रहा है।
पुलिस के अनुसार रविवार शाम करीब 4:55 बजे ढालपुर के रेस्तरां के किचन के साथ स्टोर में सोफा रिपेयर का काम चला था। इस बीच अचानक सॉल्यूशन में आग पकड़ ली। इस कारण रेस्टोरेंट स्टाफ की दो लड़कियां धुएं के कारण बेहोश हो गईं। जिस समय रेस्तरां में आग लगी वहां पर ग्राहक भी थे।
आग लगने के बाद यहां पर अफरा-तफरी मच गई। सभी बाहर की ओर जान बचाने के लिए दौड़े। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। इसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
अग्निशमन विभाग के सब फायर ऑफिसर प्रेम भारद्वाज ने कहा कि अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने समय पर पहुंचकर आज पर काबू पा लिया गया। दमकल ने मौके पर पहुंचकर करीब लाखों की संपत्ति को आग से बचाया है।
एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
तहसीलदार कुल्लू हरि सिंह यादव के बोल
तहसीलदार कुल्लू हरि सिंह यादव दुर्घटना की सूचना मिलते ही ढालपुर अस्पताल पहुंचे और उन्होंने भी इस मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। तहसीलदार हरि सिंह यादव ने बताया कि इस दुर्घटना में बाली चौकी के रहने वाली युवती की मौत हुई है, जबकि अन्य घायलों का ढालपुर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।