पेयजल योजना के तहत डाली जा रही 100 पाइपों को उड़ा ले गए चोर, मामला दर्ज

--Advertisement--

पेयजल योजना के तहत डाली जा रही 100 पाइपों को उड़ा ले गए चोर, मामला दर्ज

शाहपुर/मनेई – अमित शर्मा 

पुलिस थाना शाहपुर के अंतर्गत जलशक्ति उपमण्डल मनेई के तहत लोगों की पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए कंपनी यूनी प्रो टेक्नो इंफ्रा, हेड ऑफिस चंडीगढ़, द्वारा पेयजल योजना का कार्य चल रहा है।

जिससे लोगों को पानी की समस्या से अब निजात मिलेगी लेकिन कम्पनी द्वारा बटबला नामक स्थान में मोड़ पर व जंगल मे रखी गई पाइपों पर अब शातिर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है।

जिसको लेकर राजकुमार पुत्र किशोरी लाल निवासी ज्वाली ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। उंन्होने बताया है कि करीबन 100 पाइप गायब है। जिन्हें अज्ञात चोरों ने चुरा लिया है।

उंन्होने बताया कि पाइपो की कुल कीमत 7 लाख 36 हजार की है। उंन्होने पुलिस प्रशासन से मांग उठाई है कि इस मामले की गहनता से जांच की जाए।

थाना इंचार्ज सुरजीत राणा के बोल 

इस बारे थाना इंचार्ज से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 100 पाइप चोरी होने की शिकायत दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। उंन्होने जनता से अपील की है कि यदि इस बारे में किसी पर भी कोई संदेह होता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...