पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश शहरी इकाई शाहपुर की बैठक संपन्न।
शाहपुर – कोहली
पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश शहरी इकाई शाहपुर की बैठक शनिवार को प्रधान सेठ राम प्रधान की अध्यक्षता मैं शाहपुर मैं सम्पन हुई। बैठक में सुरेश ठाकुर प्रदेश के वारिष्ठ उपाध्यक्ष एबम जिला अध्यक्ष कांगड़ा ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की।
इस अवसर पर जिला कांगड़ा के अतिरिक्त महासचिव रविन्दर राणा, प्रदेश प्रेस सचिव मनमोहन पठानिया जिला के उपाध्यक्ष साहिब सिंह, रैत ब्लॉक के प्रधान पवन धीमान, महासचिव उमेश नाग, जिला के मुख्य सलाहकार कल्याण ठाकुर, प्रेस सचिव प्रेम शर्मा ब कोषाध्यक्ष हरनारायण ठाकुर ने विशेष अतिथि के तौर पर भाग लिया।
बैठक में प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला कांगड़ा अध्यक्ष सुरेश ठाकुर ने प्रदेश ब जिला की गतिविधियों बारे सबको अबगत कराया और पेंशनर्स की सरकार के पास लंबित पड़ी मांगों को मनमाने बारे पेंशनर्स को एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का अहाबान किया।
ठाकुर ने बताया कि प्रदेश की सरकार पेंशनर्स की मांगों को मानने बारे आनाकानी कर रही है और सरकार पेंशनर्स के करोड़ो रूपये पर कुंडली मार कर बैठी है। ज़िसे अब सहन नहीं किया जायेगा।
अगर सरकार 28 फरबरी से पहले पहले पेंशनर्स की मांगों को नहीं मानती है तो सरकार के खिलाफ एक बहुत बड़ा प्रदेश स्तरीय आंदोलन चलाया जायेगा जिसके लिए संघर्ष समिति की घोषणा भी शीघ्र की जाएगी।
ठाकुर ने हाल ही मैं मुख्यमंत्री सुख़विंदर सिंह सुखु से धर्मशाला सर्किट हाउस मैं हुई बातचीत के बारे मैं भी बताया और कहा की बातचीत का कुछ भी परिणाम हासिल नहीं हुआ है और अब आंदोलन ही एक मात्र रास्ता है ज़िसे हर हाल मैं अपनाया जायेगा।
ठाकुर ने प्रदेश सरकार की पेंशनर्स के प्रति नकारात्मक रवेया अपनाने के लिए कड़े शब्दो मैं निंदा की। और बजट मैं मांगों को पूरा करने के लिए धन का प्राबधान करें।
उन्होंने बताया कि मुख्य मांगों में 1.1.2016 से लेकर 31.01.2022 तक सेवानिवृत हुए कर्मचारियों के सभी संसोधित वित्तीय लाभों की एकमस्त अदायगी करना, मेहगांई भते की तीन किश्तों की अदायगी करना, चिकित्सा बिल्लों की अदायगी करने के लिए विशेष बजट का प्राबधान करना है।
31.12.2015 से पहले सेवानिवृत हुए कर्मचारियों के पे मैट्रिक्स के 50% ब 30% के हिसाब से वित्तए लाभ देना, कम्युटेशन अब्धि को 15 साल से घटाकर 10 वर्ष करना और डी ए की दो किस्तों के एरियर की अदायगी करना आदि ।
ठाकुर ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन ब प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का इनकम टैक्स मैं 12 लाख आय तक कोई टैक्स नहीं लगने बारे फैसले का स्वागत किया है जिससे कर्मचारियों ब पेंशनर्स को आय मैं काफी बचत होगी।
ठाकुर ने सभी पेंशनर्स से आहाबान किया की वह सभी अगले संघर्ष के लिए तैयार रहें क्योंकि बिना संघर्ष के सरकार कुछ भी नहीं देगी जिस पर सभी ने हाथ उठाकर अपना समर्थन जिला कार्यकारणी को दिया।
पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश शहरी इकाई शाहपुर की नई कार्यकारणी घोषित
पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश शहरी इकाई शाहपुर की बैठक शनिवार को शाहपुर में संपन्न हुई। जिसमे पुरानी कार्यकारणी को प्रधान सेठ राम ने भंग कर नई कार्यकारणी का गठन किया गया और चुनाब परिक्रिया को पूरा करने के लिए प्रदेश वरिष्ठ उप प्रधान ब जिला के प्रधान सुरेश ठाकुर ने रविन्दर राणा जिला अतिरिक्त महासचिव, मनमोहन पठानिया प्रदेश प्रेस सचिव ब साहिब सिंह जिला उप प्रधान को बतौर प्रयावेक्षक अधिकृत किया और चुनाब की परिक्रिया सुरेश ठाकुर की देख रेख में की गई।
चुनाब तीन वर्ष के लिए कराये गए जिसमे निम्नलिखित को सर्वसम्मति से चुना गया :-
प्रधान : सेठ राम,
वारिष्ठ उपाध्यक्ष : चंडी दत्त शर्मा और कुबेर सिंह,
महासचिव : राजेश राणा,
अतिरिक्त महासचिव : राधे कृष्ण,
मुख्य सलाहकार : जगदीश गुप्ता, आर सी शर्मा, देश राज चौधरी और राम आदर्श शर्मा।
कोषाध्यक्ष : सतीश गुप्ता
उपाध्यक्ष : स्वर्ण बलौरिया, मूल राज,पवन महाजन और भुवनेश शर्मा
सगठन सचिव : सतिन्दर शास्त्री, राजिंदर लाल, जोगिंदर चौधरी, जय सिंह, स्वर्ण बलौरिया झारेड,
लेखाकार : देव राज मन्हास
सयोजक : मदन राणा बाबू राम गोस्वामी, राम धारी,
सलाहकार : नरेश लगवाल, स्वरुप संबियाल, रोहित जमवाल, राम चंद शर्मा।
प्रेस सेक्रेटरी : सुरेंद्र ठाकुर