ज्वाली – अनिल छांगू
पेंशनर्ज संघ जवाली खंड की एक बैठक शनिवार को ज्वाला माता मंदिर लब के परिसर में हुई । बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रधान सुखदेव शर्मा ने कीl बैठक में पेंशनरों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर संघ के सलाहकार रघुवीर सिंह लालिया, रत्न चन्द, जगदीश चंद्र, हरवंश सिंह, मनोहर लाल, शंकर दास, गोपाल कृष्ण, लेख राज, अमरीक सिंह, ओम प्रकाश क्षत्रिय आदि मौजूद रहे।