बिलासपुर – सुभाष चंदेल
कांग्रेस पार्टी के राज्य महासचिव एवं पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने पुलिस को चेतावनी दी है कि यदि कल दोपहर 12 बजे तक उनके विरोधी और उन्हें बार-बार षड्यंत्र रचकर बदनाम करने का प्रयास करने वाले भाजपा के विधायक त्रिलोक जम्वाल को गिरफ्तार नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन करने पर विवश होगी।
चंगर सैक्टर में अपने आवास पर बंबर ठाकुर ने कहा कि 23 फरवरी को उन पर बाहर से आए हुए कुछ हमलावरों ने सुनियोजित हमला कर घायल कर दिया था, उस केस में उनके बार-बार के आग्रहों के बावजूद सीसीटीवी फुटेज प्रमाणों के आधार पर कोई जांच नहीं की गई।
बंबर ठाकुर का कहना है कि उन्हें बदनाम करने के लिए पूर्व नियोजित जुलूस का आयोजन किया गया और उन पर पिछले दिन हुए गोलीकांड का बेबुनियाद व झूठा आरोप लगाया गया।
गोलीकांड व मुझ पर हुए कातिलाना हमले की सीबीआई से करवाई जाए जांच
बंबर ठाकुर ने आरोप लगाया कि उन्हें व उनके परिवार, समर्थकों व गवाहों को बार-बार थाने बुला कर कथित मारपीट करके उन्हें परेशान किया जा रहा है। उन्होंने सरकार व मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मांग की है कि उन पर हुए 23 फरवरी के कातिलाना हमले और पिछले दिन के गोलीकांड की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित बनाने के लिए इन दोनों ही जांचों को सीबीआई को सौंपा जाए।
उन्होंने कहा कि बिलासपुर पुलिस को इस सारे मामले से किनारे किया जाए क्योंकि उनका इन दोनों ही मामलों में कथित अत्यंत पक्षपात व अन्यायपूर्ण व्यवहार देखने में आ रहा है। बंबर ठाकुर ने स्पष्ट किया कि उनका या उनके परिवार के किसी सदस्य का इस गोलीकांड से कोई लेना-देना नहीं है।
बंबर ठाकुर को गाड़ी में बिठाकर ले गई पुलिस
पत्रकार वार्ता समाप्त होने से पहले ही चंगर सैक्टर में बंबर ठाकुर के आवास को पुलिस छावनी में बदल रखा था और जैसे ही पत्रकार वार्ता समाप्त हुई, वैसे ही एएसपी शिव चौधरी के नेतृत्व में पुलिस से भरी 2 गाड़ियां उनके आवास पर पहुंची और बंबर ठाकुर को गाड़ी में बैठा कर अपने साथ ले गई। पत्रकारों ने जब एसएचओ से पूछा कि क्या बंबर ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है तो उन्होंने कहा कि नहीं, उन्हें एसपी से बातचीत करने के लिए ले जाया जा रहा है।