ऊना – अमित शर्मा
जिला पुलिस ने पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर को जान से मारने और किडनैप करने की धमकी देने वाले आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है।
यह कार्रवाई उसके मोबाइल की लोकेशन ट्रैक कर की गई, जिससे पुलिस को उसकी मौजूदगी का पता चला। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी को वीरवार सुबह तक ऊना लाया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, बीते दिनों पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर को तीन दिन में दो बार मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर जान से मारने और अगवा करने की धमकी दी थी।
इस गंभीर मामले को लेकर पूर्व मंत्री ने तुरंत एसपी ऊना राकेश सिंह से संपर्क किया, जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई।
धमकी देने वाले ने खुद को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी धर्मेंद्र बताया था, लेकिन शुरुआती जांच में उसका असली नाम इरफान सामने आया।
पुलिस ने विशेष जांच टीम गठित कर आरोपी की धरपकड़ के लिए उत्तर प्रदेश भेजी और बुधवार को उसे पकड़ने में सफलता हासिल कर ली।
अब यह आरोपी वीरवार को ऊना लाया जाएगा, जहां जिला पुलिस अधीक्षक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा कर सकते हैं। हालांकि बुधवार को पुलिस अधिकारियों ने मामले पर कुछ भी कहने से परहेज किया, लेकिन सूत्रों की मानें तो पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।