पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जयंती पर मनेई में स्थानीय लोगों सहित कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि।
शाहपुर – अमित शर्मा
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जयंती पर शाहपुर उपमण्डल के चंगर क्षेत्र की मनेई में स्थानीय लोगों संग कार्यकर्ताओं सहित अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान सभी ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के देश के लिए योगदान को याद किया।वहीं पूर्व प्रधान कृपाल संधू ने कहा कि लोग उनके शतायु होने की कामना करते थे। अटल बिहारी वाजपेई जीवन के 100 वर्ष नहीं देख पाए लेकिन आज उनकी 100 वीं जयंती मना रहे हैं।
उंन्होने पोखरण में परमाणु परीक्षण को याद करते हुए कहा कि सारा विश्व देखता रह गया और अटल बिहारी वाजपेई सरकार ने परमाणु परीक्षण करके दिखाया।
उन्होंने कहा कि अपने शासन के दौरान अटल बिहारी वाजपेई ने जिस तरह से शासन चलाया उसी को आज सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
उंन्होने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई ने ही अटल टनल जैसी बड़ी सौगात लाहौल के लोगों को दी थी. उन्होंने कहा 100वीं जयंती के मौके पर वह उन्हें श्रद्धा पूर्वक याद करते हैं।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर पूर्व प्रधान कृपाल सिंह, अमर सिंह, नरेश कुमार, गिरधारी लाल, सूबेदार बी के राणा, ज्योति प्रकाश, मदन लाल ग्राम केंद्र प्रमुख, वरियाम सिंह, विपन कुमार, रमेश, अशोक राणा, परषोतम लाल, जर्म सिंह, कैप्टन सुरजीत राणा, जगदीश धीमान, रमेश शर्मा सहित स्थानीय बूथों के सदस्य मौजूद रहे।