पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा, न्यू लक्ष्य एकेडमी ने किया 2 लाख 64 हजार नकद पुरस्कार का ऐलान
सिरमौर – नरेश कुमार राधे
सिरमौर में गुरुवार को पुलिस भर्ती की शारीरिक परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। इस परीक्षा में चयनित होने वाले उम्मीदवार अब आगामी लिखित परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं। इसी कड़ी में न्यू लक्ष्य एकेडमी ने 75 दिनों के विशेष क्रैश कोर्स की घोषणा की है, ताकि अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। खास बात यह है कि संस्थान ने अपने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए नकद पुरस्कारों की भी घोषणा की है।
यदि न्यू लक्ष्य एकेडमी से प्रशिक्षण प्राप्त कोई उम्मीदवार भर्ती परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करता है, तो उसे 51,000 का नकद इनाम मिलेगा। वहीं, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले उम्मीदवारों को क्रमशः 31,000 और 21,000 की पुरस्कार राशि दी जाएगी। इसके अलावा, चौथे से दसवें स्थान तक के अभ्यर्थियों को 11,000 और 10वें से 20वें स्थान तक के उम्मीदवारों को 5,100 का इनाम दिया जाएगा।
न्यू लक्ष्य एकेडमी द्वारा 24 फरवरी से दूसरा बैच शुरू किया जा रहा है, जबकि तीसरा बैच (Batch) 10 मार्च से आरंभ होगा। एकेडमी के संचालक कपिल मालिया ने बताया कि 10 मार्च वाला बैच ‘सुपर एक्सीलेंसी’ होगा, जिसमें केवल उन्हीं विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा, जिनके बेसिक्स पहले से क्लियर होंगे।
गौरतलब है कि संस्थान हर बार कुछ नया करने का प्रयास करता है। प्रबंधन का कहना है कि पुलिस भर्ती में बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने के लिए कुछ अन्य महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए हैं, जिनका खुलासा जल्द किया जाएगा। क्रैश कोर्स की फीस ₹2500 रखी गई है। अधिक जानकारी और दाखिले के लिए मोबाइल नंबर 8627940080 या 8894604975 पर संपर्क किया जा सकता है।