ट्रक से 320 पेटी अवैध शराब सहित एक काबू
सुंदरनगर/मंडी – अजय सूर्या
सुंदरनगर पुलिस के विशेष जांच दल की टीम ने चमुखा में शनिवार रात बिलासपुर से मंडी की तरफ जा रहे ट्रक की जांच में 320 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की और चालक को गिरफ्तार किया है। शराब पकडऩे के बाद मौके पर एक गाड़ी से शराब माफिया ने पुलिस टीम पर दराट से हमला करने का प्रयास किया और बंदूक से गोली चलाने की भी बात बोलते हुए डराया, लेकिन वे इसमें सफ ल नहीं हो पाए और मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध प्रदेश आबकारी अधिनियम और हमला करने वाले लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुंदरनगर पुलिस के विशेष जांच दल की टीम एएसआई दौलत राम, आरक्षी कमल किशोर और अविनाश की अगुवाई में कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर सुंदरनगर के चमुखा में गाडिय़ों की जांच कर रही थी।
इसी दौरान बिलासपुर की तरफ मंडी की तरफ जा रहे ट्रक (एचपी 40ए 4727) को जांच के लिए रोका, तो उसमें 100 पेटी ऊना नंबर वन, 200 पेटी रॉयल स्टैग, 10 पेटी गोल्फर शॉट और 10 ब्लेंडर प्राइड कुल 320 पेटी देसी व अंग्रेजी अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर गाड़ी के चालक से शराब को लेकर लाइसेंस और परमिट मांगा, जिसे वह पेश नहीं कर सका।
वहीं एक गाड़ी आई, जिसमें मुकेश व पंकज सवार थे। मुकेश ने अपने हाथ में एक दराट भी पकड़ा हुआ था और इस दौरान मुकेश ने गाड़ी में पुलिस टीम के साथ बैठे राजेश कुमार निवासी भोजपुर के साथ गाली-गलौच, जान से मारने की धमकी व मारपीट की, जिससे राजेश के हाथ टांग व बाजू में चोटें पहुंची हैं।
डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने मामले की पुष्टि की है।