देहरा – शिव गुलेरिया
थाना देहरा की संसारपुर टैरस चौकी के अंतर्गत मंगलवार सुबह पौंग बांध बैरियर पर संसारपुर टैरस पुलिस ने भारी मात्रा में शराब ले जा रही पिकअप गाड़ी सहित एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस कर्मचारियों ने सुबह एक पिकअप गाड़ी जोकि संसारपुर टैरस से जसूर की तरफ जा रही थी, को निरीक्षण के लिए रोका। इस दौरान उसमें शराब भरी हुई पाई गई।
जब चालक अंकित राणा निवासी गांव टिक्कर तहसील सुजानपुर जिला हमीरपुर से पूछताछ की तो वह कोई जवाब नहीं दे सका, जिसके बाद संसारपुर टैरस चौकी को सूचित किया गया।
चौकी इंचार्ज एसआई संजय शर्मा के बोल
वहीं संसारपुर टैरस चौकी इंचार्ज एसआई संजय शर्मा ने बताया कि पुलिस ने गाड़ी से 150 पेटी शराब बरामद की है। इसमें 10 पेटी अंग्रेजी और 140 पेटी देसी शराब बरामद की गई।
डीएसपी देहरा अनिल ठाकुर के बोल
वहीं डीएसपी देहरा अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है तथा कहा कि मामले में छानबीन जारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने गाड़ी और शराब को कब्जे में लेकर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।