पुलिस ने नाकाबंदी पर ऑल्टो गाड़ी से पकड़ीं शराब की 5 पेटियां, मामला दर्ज़
चम्बा – भूषण गुरुंग
जिला के प्रवेश द्वार तुनूहटट्टी में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से अंग्रेजी शराब व वियर की बोतलें बरामद की हैं। पुलिस ने कार चालक और शराब को अपने कब्जे में लेकर थाना चुबाडी में कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार के दिन पुलिस चेक पोस्ट तुनूहटट्टी में पुलिस दल नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रहा था, तभी शाम करीब चार बजे पंजाब से चंबा की और जा रही एक कार को जब जांच के लिए रोका गया।
पुलिस दल ने जब कार में रखे सामान की गहनता से जांच की तो कार से रॉयल स्टेग मार्का की 36 बोतल अंग्रेजी शराब और 24 बोतल वियर बरामद की गई। पूछताछ में कार चालक की पहचान नरैण सिंह निवासी जसौरगढ़ तहसील चुराह जिला चंबा के रूप में हुई है।
पुलिस ने मौके पर ही शराब और कार को अपने कब्जे में लेकर कार चालक के खिलाफ थाना चुबाडी में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।