मंडी-नरेश कुमार
पुलिस ने शुक्रवार को गश्त के दौरान बाजार के साथ लगती गुगली खड्ड के पास बाइक सवार दो युवकों से आधा किलो चरस पकड़ी है। मंडी की ओर से आ रही बाइक में सवार जिला कांगड़ा के दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
मौके पर मौजूद जोगिंद्रनगर थाने से हैडकांस्टेबल विजय कुमार, संजय कुमार, मोहन लाल व दलीप कुमार द्वारा लगाए नाके में बाइक सवार से कागज चैकिंग के मांगे, तो दोनों घबरा गए। दोनों की चैकिंग करने पर 507 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपियों की पहचान घुरक्कड़ी तथा दूसरा रजियाणा 53 मील के रूप में हई है।