पुलिस की बड़ी सफलता : ऑनलाइन फ्रॉड में 30 लाख से अधिक की ठगी करने वाला काबू

--Advertisement--

पुलिस की बड़ी सफलता : ऑनलाइन फ्रॉड में 30 लाख से अधिक की ठगी करने वाला काबू

सिरमौर – नरेश कुमार राधे

हिमाचल प्रदेश की नाहन पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के एक बड़े मामले में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के निवासी पीयूष गुप्ता ने ‘किआरा कार एजेंसी’ लेने के चक्कर में 30 लाख 87 हजार रुपये ऑनलाइन ठगों के हवाले कर दिए थे।

इसके बाद, 23 जुलाई को ऑनलाइन फ्रॉड का मामला दर्ज होने पर पुलिस ने गुन्नुघाट चौकी के प्रभारी सुरेश मेहता के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया था। लगभग अढ़ाई महीने की कड़ी मशक्कत के बाद, पुलिस ने बिहार के बेगूसराय जिले से आरोपी अनुराग गौतम को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि आरोपी अनुराग के खाते में करीब 27 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर हुई थी, जबकि शेष राशि अन्य खातों में भेज दी गई थी। सूत्रों के मुताबिक यह एक संगठित गिरोह द्वारा अंजाम दी गई बड़ी ऑनलाइन ठगी थी। आरोपी के खाते से भी अन्य खातों में राशि स्थानांतरित की गई थी, जिससे ठगी के व्यापक नेटवर्क संकेत मिल रहे है।

जांच में साइबर क्राइम के दो विशेषज्ञ भी शामिल किए गए थे, उन्होंने इस मामले को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई। पुलिस का यह कदम साइबर अपराध से जुड़े मामलों में सतर्कता और कुशलता को दर्शाता है। अधिकारियों का कहना है कि आगे की जांच जारी है और ठगी के पूरे गिरोह का पर्दाफाश करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा के बोल 

उधर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने बताया कि आरोपी अनुराग गौतम को 4 दिन की ट्रांजिट रिमांड के बाद  सोमवार को नाहन में अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 18 अक्टूबर 2024 तक पुलिस  रिमांड में भेजा गया है। इस दौरान पुलिस उससे पूछताछ और जांच जारी रखेगी।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने आपदा प्रबंधन का दिया संदेश

समर्थ-2024 के तहत कलाकारों ने रोहड़ू बस स्टैंड तथा...

नशे के खात्मे के लिए सभी करें सहयोग: एसपी

‘वार अगेंस्ट ड्रग्स’ के शुभारंभ अवसर पर एसपी भगत...