पुरानी पेंशन योजना बहाली आंदोलन को एक जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा:-आजाद

--Advertisement--

व्यूरो, रिपोर्ट

न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के नेता ओम प्रकाश आजाद ने बताया कि संगठन दिन रात पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए डटा हुआ है I समय-समय पर एक पंचायत प्रतिनिधि से लेकर महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को पुरानी पेंशन योजना की बहाली के एवज में असंख्य बार ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं I वर्तमान समय में केंद्र की अधिसूचना 2009 को लागू करवाना संगठन की प्राथमिकताओं में से एक है I

गौरतलब है कि पिछले 2 वर्षों से कोरोना महामारी के कारण असंख्य सरकारी कर्मचारी अपनी ड्यूटी देते देते मृत्यु को प्राप्त हुए हैं Iआज के समय में सरकारी कर्मचारी कोरोना महामारी में फ्रंटलाइन वारियर की तरह काम कर रहा है लेकिन सरकार के रवैइये से ये लगता है कि सरकार को अपने कर्मचारियों की कोई परवाह नहीं

ओम प्रकाश आजाद ने बताया कि केंद्र की अधिसूचना 2009 को लागू करवाना इस समय में उनकी प्राथमिकता है I सरकारी कर्मचारी 24 घंटे अपनी ड्यूटी दे रहा है I सरकारी कर्मचारी मात्र एक मांग करता है कि अगर अपने सेवाकाल में अगर उसकी मृत्यु हो जाती है तो पुरानी पेंशन ही एकमात्र ऐसा रास्ता है जो उसके परिवार के भरण पोषण के लिए अत्यंत आवश्यक है

आजाद ने बताया कि असंख्य साथी इस महामारी के दौरान अपनी सेवाएं देते देते शहीद हुए हैं,काल का ग्रास बन गए हैं I
आज अगर उनके परिवार की स्थिति देखी जाए तो परिवारिक पुरानी पेंशन ना होने के कारण उनके परिवार का गुजर बसर मुश्किल हो गया है I अगर एनपीएस की पेंशन मिल रही है तो वो नाममात्र है I

उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि कि सरकार अपने कर्मचारियों की नब्ज को पहचाने I सरकारी कर्मचारी किसी भी सरकार की रीड की हड्डी के समान है जो दिन रात अपनी ड्यूटी देने में लगा हुआ है लेकिन उन कर्मचारियों की, उन कर्मचारियों के परिवार की सुरक्षा एवं समृद्धि की जिम्मेवारी भी सरकार की बनती है I अगर नौकरी के दौरान सरकारी कर्मचारी मर जाता है तो उसके परिवार को पुरानी पेंशन योजना के अधीन लाया जाए जो कि केंद्र की अधिसूचना 2009 में केंद्र सरकार के द्वारा अधिसूचना जारी की गई हैI

वर्तमान समय में 1 जुलाई से संगठन ने अपने हर एक न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी को जोड़ना शुरू कर दिया है I मात्र सरकारी कर्मचारी ही नहीं अपितु इसे एक जन आंदोलन का नाम दिया गया है जिसमें की हर एक मजदूर से लेकर अधिकारी तक सभी को इस आंदोलन के साथ जोड़ा जाएगा I असंख्य लोग इस आंदोलन के साथ जुड़ चुके हैं I

आजाद ने बताया कि कियानी ब्लॉक में भी यह जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिसमें कि लोगों को न्यू पेंशन स्कीम की खामियों के बारे में बताया जाएगा क्योंकि हर एक व्यक्ति चाहता है कि उसका बेटा या बेटी सरकारी नौकरी में आए लेकिन सरकारी नौकरी में आने के बाद उनका या उनके परिवार का एनपीएस में रिटायरमेंट या मृत्यु के दौरान क्या हश्र होने वाला है यह आम व्यक्ति को अभी तक मालूम नहीं है

संगठन हर एक व्यक्ति तक यह संदेश पहुंचाएगा ताकि हर एक व्यक्ति संगठन के साथ जुड़े तथा पुरानी पेंशन योजना की बहाली के आंदोलन में संगठन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले I

अभी तक हिमाचल प्रदेश सरकार ने 2009 की अधिसूचना को लागू नहीं किया है I
उन्होंने संगठन के माध्यम से विनम्र प्रार्थना की कि जल्द से जल्द इस अधिसूचना को सरकारी कर्मचारियों के हित में लागू किया जाए ताकि कम से कम सरकारी कर्मचारी की मृत्यु के उपरांत उसका परिवार का भविष्य सुरक्षित रह सकेI अगर सरकार सरकारी कर्मचारियों की यह सब जायज मांग को भी लागू करने में नाकामयाब रहती है तो हो सकता है इसके दूरगामी परिणाम भविष्य में देखने को मिले यह तय है क्योंकि वर्तमान समय में हर एक सरकारी कर्मचारी अपने अधिकारों को लेकर जागरूक है और मात्र 2009 की अधिसूचना लागू करने तथा पुरानी पेंशन योजना योजना की बहाली की मांग कर रहा है I

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

इसी महीने तय होगा पंचायत चुनाव आरक्षण रोस्टर, 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक होने हैं इलेक्शन

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल में पंचायती राज चुनाव के...

शाहपुर में इंजीनियर डे पर समानित किए कर्मचारी

शाहपुर - कोहली इंजीनियर डे पर जल शक्ति विभाग मंडल...

ब्लू स्टार इंडिया देगी युवाओं को रोजगार, 80 पदों पर भर्ती

उप-रोजगार कार्यालय, नगरोटा बगवां में 19 सितम्बर, 2025 को...