चम्बा – भूषण गुरुंग
पीएम श्री साझा कार्यक्रम के अंतर्गत पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुर के विद्यार्थियों ने मंगलबार को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बकलोह का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या राजकुमारी तथा कला शिक्षिका श्रीमती पूनम शर्मा भी विद्यार्थियों के साथ उपस्थित रहीं।
भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने विद्यालय के कक्षा-कक्षों, विज्ञान प्रयोगशालाओं, संगीत कक्ष, पुस्तकालय, गतिविधि कक्ष सहित सम्पूर्ण विद्यालय एवं आधुनिक शिक्षण सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने गतिविधि आधारित शिक्षण पद्धति के विभिन्न पहलुओं को नजदीक से देखा और समझा।
विद्यार्थियों ने यहाँ की नवाचारी शिक्षण विधियों में विशेष रुचि दिखाई। पीएम श्री रायपुर की प्राचार्या राजकुमारी ने केंद्रीय विद्यालय बकलोह की शैक्षणिक व सह-शैक्षणिक गतिविधियों की सराहना करते हुए विद्यालय द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बकलोह के प्राचार्य अनिल कुमार ने आगंतुकों का स्वागत किया और स्मृति चिह्न भेंट कर प्राचार्या राजकुमारी एवं कला शिक्षिका पूनम शर्मा का सम्मान किया। साथ ही विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप एक-एक पुस्तक उपहार में दी गई, जिससे उनमें विभिन्न लेखकों की कृतियों के प्रति रुचि उत्पन्न हो।
प्राचार्य अनिल कुमार ने इस प्रकार के आपसी भ्रमण कार्यक्रमों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों को नए शैक्षणिक अनुभव प्राप्त होते हैं और विभिन्न विद्यालयों के बीच आपसी सहयोग, अनुभवों की साझेदारी एवं शैक्षणिक समृद्धि की भावना को बल मिलता है।
इस अवसर पर पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुर के विद्यार्थियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथा इसे एक ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक अनुभव बताया। कार्यक्रम के दौरान पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय बकलोह के शिक्षक – शिक्षिकाएँ भी उपस्थित रहे।