चम्बा – भूषण गुरूंग
शिक्षा खण्ड चुवाडी के अंतर्गत पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रायपुर में वार्षिक परीक्षा परिणामों की घोषणा एवं विद्यालय स्तरीय शिक्षा संवाद का सफल आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विकास सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
प्रबंधन समिति अध्यक्ष विकास सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
साथ ही, विद्यालय द्वारा सभी विद्यार्थियों की प्रगति सूचना रिपोर्ट उनके अभिभावकों के साथ साझा की गई, जिससे अभिभावक अपने बच्चों की शैक्षणिक प्रगति को बेहतर तरीके से समझ सकें।
विद्यालय की प्रधानाचार्य राजकुमारी ने अपने संबोधन में पूरा वर्ष भर विद्यालय में आयोजित शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
उन्होंने विद्यालय द्वारा हासिल की गई प्रमुख उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस वर्ष विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा विद्यालय के शैक्षिक स्तर को और ऊँचा उठाया।
प्रधानाचार्य महोदया ने आगामी अकादमिक सत्र के लिए विद्यालय की प्राथमिकताओं एवं लक्ष्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विद्यालय का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना, तकनीकी साक्षरता को बढ़ावा देना, खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करना तथा छात्रों में नैतिक मूल्यों का विकास करना रहेगा।
प्रधानाचार्य महोदया ने विद्यालय के समस्त अध्यापकों की सराहना की, जिन्होंने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर परिश्रम किया।
साथ ही, उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विकास सिंह एवं सभी अभिभावकों का धन्यवाद व्यक्त किया, जिन्होंने विद्यालय के शैक्षिक एवं प्रशासनिक कार्यों में सहयोग प्रदान किया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।